विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 नवंबर 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 नवम्बर

संभागायुक्त द्वारा समीक्षा बैठकों का आयोजन आज

भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत जी के द्वारा जिले में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा बैठके पांच नवम्बर गुरूवार को आयोजित की गई है।  संभागायुक्त द्वारा आहूत बैठकों की जानकारी देते हुए कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि विभागो की बैठके समूहों में आयोजित की गई है। उक्त सभी बैठके नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कलेक्टर डॉ जैन ने संबंधित विभागो के जिलाधिकारियों को नियत समय पर समुचित जानकारियों सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है। संभागायुक्त द्वारा पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की जाएगी। ततसंबंध में विभागीय अधिकारियों के माध्यम से पीपीटी तैयार कर आपरेटर सहित नियत समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। संभागायुक्त श्री कियावत जी के द्वारा ग्रुपवार बैठकों का जारी कार्यक्रम अनुसार ग्रुप एक की बैठक गुरूवार की प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगी। उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी संकुल प्रभारी बीईओ, बीआरसी मौजूद रहेंगे। ग्रुप एक की बैठक एजेण्डा तदानुसार विद्यालयों के मेन्टेनेंस आपरेशन, परिसर व्यवस्था, टंकी की सफाई, लायब्रेरी व्यवस्था, बच्चों को स्कूलों से जोड़ने, किताबो का वितरण, गणवेश की प्रगति, नया सर्वे अनुसार अतिरिक्त कक्षो का निर्माण तथा चेकलिस्ट इत्यादि शामिल है।  ग्रुप-दो की बैठक प्रातः 11.30 बजे से शुरू होगी। उक्त बैठक में एडीएम, एसडीएम एवं तहसीलदार मौजूद रहेंगे। इस बैठक का एजेण्डा बिन्दु अनुसार राजस्व कार्यो की समीक्षा, मन्थवार समीक्षा व अन्य विभागो के कार्यो के साथ समन्वित समीक्षा तथा किसानो की समस्याओंं का निदान इत्यादि शामिल है। ग्रुप तीन की समीक्षा बैठक दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगी। उक्त बैठक में कृषि,पशु चिकित्सा, उद्यानिकी, मत्स्य विभाग सहित सभी जिलाधिकारी के अलावा दुग्ध संघ, जनपदो के सीईओ, नागरिक आपूर्ति निगम के डीएमओ, कॉ-आपरेटिव बैंक के सीईओ, सहकारिता विभाग के उपायुक्त, जिला आपूर्ति अधिकारी तथा लीड बैंक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। गु्रप तीन की समीक्षा एजेण्डा बिन्दु में किसान खेत पाठशाला तथा वे समस्त विषय जो एपीसी की बैठक में सम्मिलित है। ग्रुप चार की समीक्षा बैठक दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी। इस ग्रुप में सीईओ जिला पंचायत, जनपद पंचायत, आरईएस, जिला योजना अधिकारी, सामाजिक न्याय विभाग के जिलाधिकारी तथा शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी मौजूद रहेंगे। ग्रुप चार में जिन मुद्दो पर समीक्षा की जाएगी। उनमें गौ-शाला निर्माण जनभागीदारी, विधायक-सांसदनिधि, कन्या अभिभावक योजना, रेशम केन्द्र इत्यादि शामिल है। ग्रुप पांच की समीक्षा बैठक सायं चार बजे से शुरू होगी। इस बैठक में सीएमएचओ, सिविल सर्जन, बीएमओ के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिलाधिकारी व सीडीपीओ मौजूद रहेंगे। उक्त ग्रुप के समीक्षा एजेण्डा में लाडली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, डिलेवरी पाइंट एक्सरसाइज, सर्वे गर्भवती माता इत्यादि तथा चाइल्ड इम्यूरिजेशन तथा अंत में गु्रप छह की समीक्षा बैठक सायं पांच बजे से आयोजित की गई है। उक्त ग्रुप में अधिष्ठाता श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के कार्यो की समीक्षा की जाएगी। 

रोगी कल्याण समिति की बैठक छह को

जिला चिकित्सालय विदिशा की कार्यकारिणी सभा की बैठक छह नवम्बर को आयोजित की गई है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन की अध्यक्षता में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में शुक्रवार की सायं चार बजे से नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। 

130 वाहनो की आकस्मिक जांच 49 वाहनो के विरूद्व चालानी कार्यवाही

vidisha news
जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा दिए गए निर्देशो के पालन में परिवहन आयुक्त द्वारा जारी आदेश के क्रियान्वयन परिपेक्ष्य में आज यातायात पुलिस तथा परिवहन एवं विशेष जांच दल भोपाल के द्वारा संयुक्त रूप से भोपाल रोड पर वाहनो की आकस्मिक जांच की गई है। बिना हेलमेट पहले दो पहिया वाहन चालक तथा बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने वालो के विरूद्व परिवहन अधिनियमो के तहत कार्यवाही की गई हैं। जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि 130 वाहनो को चेक किया गया हैं जिसमें 49 वाहनो के विरूद्व चालानी कार्यवाही कर उनसे समनशुल्क 15750 रूपए की वसूली की गई है। 

फुटकर आतिशबाजी लायसेंस हेतु आवेदन सात तक आमंत्रित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ पंकज जैन ने बताया है कि दीपावली पर फुटकर आतिशबाजी विक्रय के अस्थायी लायसेंस जारी करने हेतु संबंधित व्यवसायी अपने आवेदन पत्र सात नवम्बर तक अस्थायी लायसेंस हेतु आवेदन पत्र एमपी ई सर्विस पोर्टल http//services.mp.gov.in के माध्यम से प्राप्त किए जाकर आनलाइन आवेदन पत्र का निराकरण संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालय से किया जाएगा। अतः दीवाली पर्व 2020 के लिए आतिशबाजी (फटाखे) विक्रय के अस्थायी लायसेंस के आवेदन पूर्व उल्लेखित एमपी ई सर्विस पोर्टल के माध्यम से किए जाने हेतु आवेदकों को सूचित करने हेतु समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेटो से पत्राचार किया गया है।

बीई, बीटेक और इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम में काउंसलिंग 9 नवम्बर तक होगी

तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा बी.ई.ध्बी.टेक. तथा इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एआईसीटीई नई दिल्ली द्वारा प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाये जाने के फलस्वरूप काउंसलिंग कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। मध्यप्रदेश विधानसभा उप चुनाव वाले जिलो में स्थित शासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं में द्वितीय चरण की काउंसलिंग के बाद उपस्थिति एवं प्रवेश संबंधी कार्यों के लिये पूर्व में निर्धारित तिथियां 2, 3 एवं 4 नवम्बर 2020 स्थगित कर दी गई हैं। बी.ई., बी.टेक. एवं इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम में आवेदन पत्रों को ऑनलाइन उपलब्धताध्आवंटित संस्था में उपस्थिति, मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश अब 2 से 9 नवम्बर के मध्य निर्धारित किया गया है। पूर्व में 6 नवम्बर तक प्रवेश प्रक्रिया होनी थी। प्रवेशित संस्था के लिए च्वाइस फिलिंग 9 एवं 10 नवम्बर तथा ब्रांच परिवर्तन की सूची एवं पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता 13 नवम्बर को निर्धारित की गई है। संस्था स्तर पर काउंसलिंग 10 से 16 नवम्बर तथा 19 एवं 20 नवम्बर को इच्छुक संस्था में प्रवेश प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को उपस्थित होना होगा। काउंसलिंग के बाद रिक्त रह गई सीटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 से 24 नवम्बर 2020 तथा प्रवेश प्रक्रिया के लिये 27 एवं 28 नवम्बर 2020 तिथि निर्धारित की गई है। लेट्रल एण्ट्री बी.ई.ध्डिप्लोमा नॉन पीपीटी डिप्लोमा अम्बेडकर-एकलव्य योजनान्तर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 से 16 नवम्बर तक प्रवेश 19 एवं 20 नवम्बर निर्धारित की गई है। रिक्त सीटों के लिए 21 से 24 नवम्बर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे तथा 27 एवं 28 नवम्बर को इच्छुक संस्था में प्रवेश लिया जा सकेगा। 

बीज निगम में उच्च गुणवत्ता का गेहूं बीज उपलब्ध 

म.प्र. राज्य बीज एवं फर्म विकास निगम के स्थित बीज विक्रय केन्द्र में किसानों के लिये रोग प्रतिरोधी क्षमता और उच्च गुणवत्ता युक्त गेंहू बीज की नई किस्में उपलब्ध है। उच्च गुणवत्ता युक्त बीज का प्रयोग कर किसान भाई अधिक फसलोत्पादन ले सकेंगे। चूंकि गेंहू की पुरानी किस्मों में वंशानुगत, भूमिजनित बीमारियों का प्रकोप ज्यादा होता है, जिस कारण इन किस्मों का उत्पादन भी कम प्राप्त होता है एवं अधिक रोग लगने के कारण कृषकों का उत्पादन व्यय बढ़ता है। शासन की मंशानुसार बीज निगम द्वारा नई किस्मों का उच्च गुणवत्ता एवं अधिक उत्पादन का प्रमाणित बीजों की किस्में एचआई 8759 (तेजस), एचआई 8713 (मंगला), जेडब्ल्यू 3382, जेडब्ल्यू 3288, एमपी 3211, एमपी 1201, एमपी 1202, एचआई 8737, एमपीओ 1215, एचआई 1544 आदि किस्मों का बीज उपलब्ध कराया गया है। किसान भाई निगम के प्रक्रिया केन्द्र, सेवा सहकारी समितियों से बीज निगम का उच्च गुणवत्ता का बीज प्राप्त कर सकते है।

कृषक पुरस्कार हेतु 15 नवम्बर तक करें आवेदन

कृषकों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीक, उत्पादकता के आधार पर जिले के समस्त कृषकों से कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा परियोजना) के तहत वर्ष 2019-20 गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार हेतु 15 नवम्बर तक आवेदन किया जा सकता है। जिनमें जिले से विभिन्न 5 इंटरप्राइजेस, गतिविधियों में दो-दो कृषकों को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 25000 रूपये (पच्चीस हजार) एवं जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से 5 विभिन्न गतिविधियों की एक-एक कृषक को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 10000 (दस हजार) का पुरस्कार तथा 5 विभिन्न गतिविधियों की एक-एक कृषक समूह को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 20000 (बीस हजार) का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार के विषय में निर्णय लेने का पूर्णाधिकार कलेक्टर सह अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड का रहेगा। कृषकों से आग्रह है कि पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर से तथा परियोजना संचालक (आत्मा) समिति से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र भरकर 15 नवम्बर तक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लाक टेक्नोलॉजी मैनेजर, असिसटेंट टेक्नोलाजी मैनेजर के कार्यालय में सायं 5 बजे तक जमा कर सकते है। इसके साथ ही उद्यानिकी कृषक, उद्यान विभाग से, पशुपालक कृषक, पशुपालन विभाग से, मछलीपालन कृषक, मछलीपालन विभाग से एवं कृषि अभियांत्रिकी कृषक, कृषि अभियांत्रिकी विभाग से आवेदन प्राप्त कर सकते है। भरे हुये आवेदन संबंधित विभाग से सत्यापन पश्चात 15 नवम्बर तक सायं 5 बजे तक जमा किया जा सकता है। 

लोक सेवा प्रबंधन विभाग से संबंधित जानकारियां अब व्हाट्सएप पर प्राप्त  करें राज्य स्तरीय व्हाट्सएप नम्बर 0755-2775227 जारी

राज्य लोक सेवा अभिकरण मध्यप्रदेश द्वारा आम नागरिकों के लिये लोक सेवा प्रबंधन विभाग अंतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्रों  व उनकी उपलब्ध  सेवाओं की जानकारी को मोबाइल के माध्यम से व्हाट्सएप पर प्राप्त करने हेतु राज्य स्तरीय नम्बर 0755-2775227 जारी किया गया है। इसके लिये जिले के नागरिकों को सबसे पहले इस नम्बर को अपने मोबाइल में सेव (सुरक्षित) करना होगा, उसके बाद व्हा्ट्सएप के माध्यम से इस नम्बर पर Hi / Hello मैसेज भेजना होगा। नागरिक के मैसेज भेजने के उपरांत नागरिक के पास विभिन्न विकल्पों  के चुनाव करने हेतु मैसेज आयेगा, जिसमें नागरिक लोक सेवा केन्द्रों अथवा एमपी डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर दर्ज कराये गये आवेदन के निराकरण की स्थिति, जारी किये गये प्रमाण पत्र पर लगे डिजीटल हस्ताक्षर का सत्यापन, लोक सेवा केन्द्रों  पर उपलब्ध नागरिक सेवाओं की जानकारी, नजदीकी लोक सेवा केन्द्र की जानकारी एवं शासन के लिये महत्वपूर्ण  सुझाव व फीडबैक दर्ज कर सकते हैं।

जल मित्र ऑनलाइन प्रशिक्षण आठ तक

जल एवं भूमि प्रबंध संस्था वाल्मी  द्वारा जल मित्र प्रशिक्षण आठ नवम्बर 2020 तक आयोजित किया जाएगा । जलमित्र प्रशिक्षण लगातार चलाया जाने वाला कार्यक्रम है । ऑनलाइन प्रशिक्षण होने से इस कार्यक्रम का लाभ प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के प्रतिभागियों को भी मिलेगा । इच्छुक प्रतिभागी इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए संस्थान की वेबसाइटू www.mpwalmi.org पर पंजीयन शुल्क 500 रूपये का भुगतान कर भाग ले सकते हैं।

’केन्द्रीय छात्रवृत्ति के लिये दिव्यांग छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित’

दिव्यांग छात्र-छात्राओं से विभिन्न श्रेणियों में प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये 31 अक्टूबर 2020 से बढ़ाकर अब 30 नवम्बर 2020 तक आवेदन मंगाये गए हैं।संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निरूशक्तजन कल्याण श्री आरके सिंह ने जानकारी दी कि ऐसे दिव्यांग छात्र-छात्राएं जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक है तथा जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए हैं वे प्री-मैट्रिक कक्षा 11 से स्नातकोत्तर स्तर तक के लिये केन्द्रीय छात्रवृत्ति के लिये 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। जिन दिव्यांग छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की वार्षिक आय 6 लाख रूपए है वे टॉप क्लास उत्कृष्टता के 241 अधिसूचित संस्थानों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमाधारी दिव्यांग छात्रों के लिये उच्च श्रेणी शिक्षा वर्ष 2020-21 के लिये 31 अक्टूबर 2020 से बढ़ाकर 30 नवम्बर 2020 तक आवेदन कर सकते है। विद्यार्थी विभाग की वेबसाइटू www.scholarships.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: