सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 दिसंबर

केंद्र सरकार की मन्शा पर किसानों को है शका तीनों अध्यादेशों में किया जाए तत्काल संशोधन

किसान स्वराज संगठन ने दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

sehore news
सीहोर। केंद्र सरकार की मन्शा पर किसानों को शका है। अगर सरकार किसान हितैशी है तो तत्काल तीनों अध्यादेशों में किसान संगठनों की मांग के मुताबिक संशोधन किया जाए  मंगलवार को किसान स्वराज संगठन जिलाध्यक्ष विनय सिंह दांगी के नेतृत्व किसानों के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर विष्णू प्रसाद यादव को दिया है।   किसान स्वराज संगठन ने हाल ही में सरकार द्वारा तीन किसान विरोधी बिल लागू किये है उन्हें तत्काल वापस लिए जाने,अथवा उनमें संशोधन किए  जाने । कान्ट्रेक्ट फार्मिग बित्न में किसानो को अपने उपज का नगद भुगतान प्राप्त हो ऐसा नियम  बनाने,कृषि उपज मंडी समिति की व्यवस्था जस की तस रखी जाने ओर अनाज खरीदने वाली अन्य संस्थाओं को इसके स्थानीय अथार्टी के अधीन रखा जाने। देश के किसानो की अपनी उपज का सही वास्तविक मूल्य मिल सके इस तरह की व्यवस्था करने। फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य गारटी सरकार लागू करें। किसानों की इस मांग को सरकार लागू क्यों नहीं कर रहीं है। जिस से सरकार की मंशा पर किसानों को शका हो रहीं है। जिलाध्यक्ष श्री दांगी ने कहा की   सोयाबीन की भावंतर राशी 500 रू कुन्टल दी जाये। गेहू का बोनस दिया भी किसानों  को  दिया  जाए। किसानों  को 40 हजार हेक्टयर  राशि दी जाये। किसानों  का 2 लाख तक का कर्ज का माफ किया जाये । किसानों का दूध का रेट सही नही मिल पा रहा है। किसानों  को दूध का 30 रेट गाय का एवं 50 रू भैस के दूध का प्रति लीटर दिया जाने  की मांग की गई है। ज्ञापन सौपते समय महेंद्र सिंह डांगी मनोहर सिंह डांगी लीला किशन जाटव धीरज जाटव चांद मोहम्मद लक्ष्मण सिंह डांगी मुकेश महेश्वरी रवि विश्वकमाज़् भगवत सिंह दांगी भूपेंद्र राठौर ओमप्रकाश दांगी यादव सिंह दांगी राजेंद्र सिंह दांगी सुनील जाटव शिवा जाटव दीपक शमाज़् मुकेश साहू ब्रजकिशोर रवि दांगी चांद सिंह मेवाडा विक्रम सिंह दांगी आदि किसान उपस्थित  रहे।


बेटी बोलकर बहू के साथ कुकर्म करता रहा शैतान ससुर पीडि़ता ने विरोध किया तो तीन बार तलाक बोला शौहर

भोपाल शाहजानाबाद में है ससुराल, आष्टा में है पीडि़ता का मायका, पीडि़ता ने कलेक्टर एसपी को दिया शिकायत पत्र, सख्त कार्रवाहीं की मांग

sehore news
सीहोर। शैतान ससुर बेटी कहकर डराकर धमका कर आबरू से खेलता रहा है। विरोध किया ससुर की करतूतों की हकिकत शौहर को बताई तो कम दहेज देने का ताना मारकर शौहर ने तीन बार बोलकर तलाक देकर घर से निकाल दिया उक्त दर्दनाक दास्तान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय  की गुहार लगाते पीडि़ता ने लिखित में डिप्टी कलेक्टर और एसपी को सुनाई है।     आष्टा निवासी लारा (बदला हुआ नाम ) की शादी भोपाल शाहजाना बाद निवासी दानिश पुत्र  मोहम्मद रफीक के साथ तीन वर्ष पूर्व हुई। हैसियासत के मुताबिक परिजनों ने दहेज  दिया। शादी के कुछ महिनों  के बाद ससुर मोहम्मद रफीक सास जाहिदा बी, देवर आझिम और अनस ने बुरा  बर्ताव  करना  शुरू कर दिया। एक बच्ची होने के बाद लोगों की झाडाफूकी करने वाला ससुर पीडि़ता के प्रायवेट अंगों किसी भी बहाने से छूने लगा और अशलील हरकतें करनेा शुरू कर दिया। पीडि़ता ने ससुर की हरकतों को घर वालों को बताया तो मारा  पीटा  और बोलते किसी से कहना मत नही तो तुझे जादू से मार डालेगें। रात में बेहद मारपीट की और दहेज में 10 लाख रूपये सलामी तौर पर मांगते रहे। पीडि़ता ने बताया की बच्ची सहित तन पर पहने कपड़ो के साथ घर आष्टा रवाना कर दिया कोई हाल चाल नहीं पूछा ना ही उनके भरण पोषण की कोई व्यवस्था की तीन बार बोलकर तलाक दे दिया। पीडि़ता ने जिला प्रशासन से पति पर तीन तलाक अधिनियम की धाराओं और ससुर पर दुष्कृत की धाराओं में मुकदमा कायम करने की मांग की है।


तत्कालीन एसडीएम की गाड़ी पर बैठ गई थी बेटियां,उस कुएं को बिना आदेश के नायब तहसीलदार ने आरोपी के हवाले कर दिया    


sehore news
सीहोर। ग्राम उलझावन के अशिक्षित किसान की बेटियों ने जिस कुएं के लिए तत्कालीन एसडीएम की गाड़ी पर बैठकर प्रदर्शन किया था उस कुएं को वर्तमान नायब तहसीलदार ने बिना आदेश के हीं आरोपी के हवाले कर दिया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर इस मामले की शिकायत अर्पिता पुत्री ताराचंद ने डिप्टी कलेक्टर विष्णू प्रसाद यादव को की है। राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में अवैधानिक रूप से प्रार्थी व उसके परिवार को धमकिया देकर पानी की मोटर अवैधानिक रूप से प्रार्थीं के कुएं में डलवा दी।   ग्राम उलझावन में निवासी मांगीलाल राय ने गलत तरीक से नक्शे में इंद्राज कराकर अवैध रूप से मिथ्या सीमांकन कराकर बीेते साल प्रार्थी ताराचंद को जेल में बंद करा दिया था जिस के बाद प्रशासन के द्वारा  की गई एक तरफा कार्यवाहीं के विरुद्ध उसकी पुत्रियों ने विरोध दर्ज कराया था। तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजकुमार खत्री एवं तहसीलदार ने कुएं में अनावेदक को मोटर डालने  से मना  किया था। अधिकारियों को स्थानांतरण हो जाने के बाद मिथ्या आवेदन पत्र मांगीलाल राय द्वारा देकर उसके द्वारा पक्के कुये में राजस्व निरीक्षक अकित तिवारी, हल्का पटवारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध रूप से कुएं में मोटर डलवाई है। जबकि कोई आदेश न तो तहसीलदार के द्वारा दिया और न ही एसडीएम के द्वारा दिया गया  है। अर्पिता ने कहा की उक्त लोगों के द्वारा कोई अप्रिय घटना भी घटित की जा सकती है। मामले की निष्पक्ष जांच करा कर जिम्मेदार तहसील के अधिकारियों और आरोपी पर सख्त कार्यवाहीं किए जाने की मांग की है।

3 दिसंबर को नसरुल्लागंज में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं दिव्यांगजनों को मोटरराईज्ड ट्राईसाईकल वितरण समारोह हेतु कलेक्‍टर ने किए अधिकारी, कर्मचारी नियुक्त

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकल वितरण समारोह 3 दिसंबर 2020 को प्रात: 11 बजे से तहसील मुख्यालय नसरुल्लागंज में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। आयोजन के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह को मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तथा मंच पर हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराने तथा हितग्राहियों को नंबर एवं टोकन उपलब्ध कराकर कतार में मुख्यमंत्री के समक्ष उपस्थित कराने के दायित्व के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पेम्पलेट आदि तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजने की व्यवस्था के साथ ही कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का पर्यवेक्षण का दायित्व सौंपा गया है। अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती गुन्चा सनोबर को मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम अन्तर्गत कानून-व्यवस्था का संपूर्ण दायित्व तथा उपस्थित कार्यपालिक दण्डाधिकारियों का पर्यवेक्षण का दायित्व सौंपा गया है। वन मण्डलाधिकारी श्री रमेश गनावा को हेलीपेड कार्यक्रम स्थल एवं बेरिकेटिंग के लिए आवश्यकतानुसार बांस-बल्लियों को कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग की आवश्यकतानुसार प्रदाय तथा कार्य स्थल पर उपस्थिति एवं वन रक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री विष्णु प्रसाद यादव, तहसीलदार रेहटी श्री आरएल बांगरी एवं नायब तहसीलदार इछावर श्री मुकेश गुप्ता को संपूर्ण मंच व्यवस्था एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में दायित्वों का निर्वहन करने हेतु नियुक्त किया गया है। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवाएं श्री यूएल रामटेके, पीआईयू श्री संजय पाठक, लोक निर्माण विभाग श्री मुकेश निगम को समस्त विभागों से जानकारी संकलित कर मंच के समीप लोकार्पण/भूमि पूजन एवं शिलान्यास के लिए शिलालेख तैयार कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त किया गया है। तहसीलदार इछावर श्रीमती जिया फातिमा, जिला खेल अधिकारी डॉ पूर्णिमा जोशी को महिला सेक्टर-1 का संपूर्ण प्रभार कानून व्यवस्था सहित एवं हितग्राहियों/जनता से प्राप्त आवेदनों का संग्रह करने के लिए, नायब तहसीलदार आष्टा श्रीमती अंकिता वाजपेयी, श्रम पदाधिकारी सुश्री प्रिंयका वंशीवाल को सेक्टर-2 का संपूर्ण प्रभार कानून व्यवस्था सहित एवं हितग्राहियों/जनता से प्राप्त आवेदनों का संग्रह करने के लिए, तहसीलदार जावर श्री रत्नेश श्रीवास्तव, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री ओमप्रकाश शर्मा को सेक्टर-3 का संपूर्ण प्रभार कानून व्यवस्था सहित एवं हितग्राहियों/जनता से प्राप्त आवेदनों का संग्रह करने के लिए, तहसीलदार आष्टा श्री रघुवीर सिंह मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री नरेन्द्र कुमार जैन को सेक्टर-4 का संपूर्ण प्रभार कानून व्यवस्था सहित एवं हितग्राहियों/जनता से प्राप्त आवेदनों का संग्रह करने के लिए, तहसीलदार बुदनी श्री आशुतोष शर्मा एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इछावर श्री प्रदीप कुमार को सेक्टर-5 का संपूर्ण प्रभार कानून व्यवस्था सहित एवं हितग्राहियों/जनता से प्राप्त आवेदनों का संग्रह करने के लिए, तहसीलदार सीहोर श्री सुधीर कुशवाह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर श्री दिलीप जैन को सेक्टर-6 का संपूर्ण प्रभार कानून व्यवस्था सहित एवं हितग्राहियों/जनता से प्राप्त आवेदनों का संग्रह करने के लिए नियुक्त किया गया है। नायब तहसीलदार नजूल सीहोर सुश्री सुनीता कुमारी को हेलीपेड स्थल पर कानून व्यवस्था एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्था के लिए एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे को हेलीपेड, मंच पर जलपान एवं अन्य व्यवस्था के लिए नियुक्त किया गया है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बुदनी श्री सुनील कौरव को हेलीपेड निर्माण, को-आर्डिनेट प्रेषण तथा वन मण्डलाधिकारी से संपर्क कर हेलीपेड बेरिकेटिंग के लिए बांस-बल्ली की व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण सेफ हाउस एवं ग्रीन हाउस के निर्माण का संपूर्ण दायित्‍व एवं मंच की मजबूती, डोम के ढांचों की मजबूती एवं इनशुलेशन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए नियुक्त किया गया है।  अनुविभागीय अधिकारी बुदनी श्री शैलेन्द्र हिनोतिया को पात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्री के समक्ष लाने हितग्राहियों की सूची तैयार करने एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशन में मंच पर संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चत करने का दायित्व सौंपा गया है। प्रभारी उपसंचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती रचना बुधोलिया, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर श्री अशोक श्रीवास्तव एवं सीडीपीओ बुदनी श्री विनोद दीवान को विभाग अन्तर्गत दिव्यांगजनों को ट्राइसाईकिल वितरण संबंधी संपूर्ण कार्यवाही एवं दिव्यांगजनों को सभा स्थल पर लाने ले जाने संबंधी व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है। सहायक संचालक मत्स्य श्री भारत मीना को विभाग अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को मोटर साईकिल वितरण संबंधी कार्यवाही एवं अधीक्षक भू अभिलेख श्री जीएस यादव को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अन्तर्गत पात्र किसानों को चैक वितरण से संबंधित संपूर्ण कार्यवाही का दायित्व सौंपा गया है। डीपीएम एनआरएलएम जिला पंचायत श्री दिनेश बरफा को स्व-सहायता समूहों को आजीविका संवर्धन के लिए बैंक ऋण, सीआईएफ आफर फिश कियोस्क की सहायता राशि के वितरण के लिए नियुक्त किया गया है। नायब तहसीलदार सीहोर श्री अमित सिंह एवं खाद्यय सुरक्षा अधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर को ग्रीन हाउस प्रभार, नायब तहीसलदार शाहगंज श्री अंबर पंथी एवं नायब तहसीलदार टप्पा दोराहा श्री सनतराव देशमुख को कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था प्रभार, नायब तहसीलदार नसरुल्लागंज श्री अजय कुमार झा को रेस्ट हाउस (सेफ हाउस संपूर्ण व्यवस्था) सौंपी गई है। सहायक संचालक उद्यान श्री राजकुमार सगर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती रचना बुधोलिया को संपूर्ण मंच साज-सज्जा एवं मंच के सामने रंगोली आदि चित्रित की जाना, मंच पर अन्य व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के पर्यवेक्षण में कार्य करने हेतु नियुक्त किया गया है। कार्यपालन यंत्री पीएचई विभाग श्री एमसी अहिरवार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नसरुल्लांज श्री जीएस राजपूत को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नसरुल्लागंज से परामर्श कर आवश्यकतानुसार नियत स्थानों पर फायर बिग्रेड एवं पेयजल के लिए टेंकर अन्य निकायों से आहूत कर यथा स्थान पर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नसरुल्लागंज श्री वृंदावन मीणा को हितग्राहियों को भोजन पैकेट की व्यवस्था सौंपी गई है। अधीक्षक यंत्री मप्र विद्युत विभाग मंडल सीहोर श्री डीबी ठाकरे को पॉलिटेक्निक कॉलेज बैठक स्थल, कार्यक्रम स्थलख्‍ रेस्ट हाउस आदि पर निर्बाध विद्युत वितरण सुनिश्चित करना, कार्यक्रम स्थल पर पोलों का निरीक्षण कर मेंटनेंस कराना, अनावश्यक विद्युत कट को प्रवास अवधि के दौरान रोकना, प्रवास अवधि में विद्युत प्रवाह निरंतरता सुनिश्चित करना, कार्यक्रम स्थल के आसपास विद्युत तार लूज न हो इसे सुनिश्चित करना, इसके लिए अपने स्तर से अधिकारी/कर्मचारियों की नामजत ड्यूटी आर्डर कर जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराना, प्रवास अवधि के दौरान विद्युत कंपनी के अधिकारियों की ड्यूटी कार्यक्रम स्थल पर लगाने का कार्य सौंपा गया है। कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग नसरुल्लागंज श्री अजय गोपी को संपूर्ण कार्यक्रम स्थल एवं मंच पर विद्युत लाईनों का संधारण, निरीक्षण एवं सुरक्षा प्रमाण पत्र संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को सौंपने के लिए नियुक्त किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नसरुल्लागंज को हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग फायर बिग्रेड व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल सहित नसरुल्लागंज कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त साफ-सफाई सुनिश्चित करना तथा मंच के सामने समस्त सेक्टर्स में बैठे हितग्राहियों एवं जनसामान्य को पानी के पाउच वितरण करने का कार्य सौंपा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया को संपूर्ण कार्यक्रम स्थल पर हेल्थ चेकअप शिविर लगाना तथा मुख्यमंत्री के कारकेड में सुसज्जित एंबुलेंस, ग्रीन/सेफ हाउस में चिकित्सकों की व्यवस्था तथा जिला चिकित्सालय में भी आपात चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित करना, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लिए एवं कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त सेनेटाईजर, मास्क उपलब्ध कराना एवं इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर पांबद करना, हेलीपेड सेफ/ग्रीन हाउस में सेनेटाईजर, मास्क की व्यवस्था करना, इसके अतिरिक्त हेलीपेड कार्यक्रम स्थल पर चिन्हित स्थानों पर ऑक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर के साथ स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे को हेलीपेड पर क्रु मेम्बर्स की व्यवस्था तथा व्हीआईपी हेतु भोजन व्यवस्था के लिए एवं नायब तहसीलदार श्यामपुर श्री अतुल शर्मा तथा नायब तहसीलदार जावर श्री शेखर चौधरी को कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री को आमजनता द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों को एकत्रित कर उन आवेदन पत्रों कार्यक्रम के तत्काल पश्चात सीहोर पहुंचकर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सौंपकर उनका इंद्राज करनावाने का प्रभार सौंपा गया है। जिला सूचना अधिकारी श्री अनिल परमार एवं प्रबंधक ई गर्वनेस सीहोर को मुख्यमंत्री को प्रस्तुत आवेदन पत्रों को प्राप्त करना तथा अपनी टीम के साथ संबंधित साफटवेयर में दर्ज कर ईमेल द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित करना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण कार्यक्रम को राज्य के अन्य जिलों में प्रसारण की व्यवस्था करने के लिए नियुक्त किया गया है। पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित बैठक स्थल पर एवं कार्यक्रम स्थल के पीछे एक्सीलेंस स्कूल में प्रिंटर सेटअप लगाना एवं कार्यक्रम समाप्ति तक अपनी टीम के साथ उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुदनी श्री धर्मेन्द्र यादव को मुख्यमंत्री द्वारा मंच से की गई घोषणाओं को लिपिबद्ध कर तत्काल प्रभारी अधिकारी मुख्यमंत्री घोषणा जिला कार्यालय को हस्तांतरित करने के लिए नियुक्त किया गया है। जिला विपणन अधिकारी श्री प्रकाश बामनकर, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री मुकेश श्रीवास्तव एवं उप पंजीयक सहकारी समितियां श्री भूपेन्द्र सिंह को स्टॉल व्यवस्था प्रभारी, कार्यक्रम स्थल पर जिन विभागों के स्टॉल/प्रदर्शनी लगाई जाएगी उनमें कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी, जल संसाधन, श्रम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग एवं आजीविका मिशन शामिल हैं। अनुविभागीय अधिकारी आष्टा श्री विजय मंडलोई को मुख्यमंत्री द्वारा नसरुल्लागंज स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाली बैठक का संपूर्ण प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी श्री रितेश तिवारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेष शर्मा को अनुविभागीय दण्डाधिकारी नसरुल्लागंज से समन्वय कर समस्त हितग्राहियों को बसों आदि के माध्यम से लाने एवं वापस ले जाने संबंधी समस्त व्यवस्था सौंपी गई है। नियुक्त किए गए अधिकारी उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कर प्रतिदिन की कार्यवाही से नोडल अधिकारी सहित कलेक्टर को भी अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए पूर्व तैयारियों एवं कार्यक्रमों के दौरान अधिकारी/कर्मचारी मास्क हेण्ड सेनेटाईजर का उपयोग करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्णत: पालन करेंगे। आमजन, हितग्राहियों तथा अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था में भी मास्क सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जारी निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। कार्यक्रम के दौरान समस्त अधिकारी व कर्मचारी आईडी कार्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपने दाहिने हाथ की भूजा पर एक्जीकेटिव मजिस्ट्रेट का बैच भी धारण करेंगे यह बैच अनुविभागीय दण्डाधिकारी नसरुल्लागंज द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपने अधीनस्थ अमले के साथ निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर नियत दिनांक को प्रात:7 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।  

कलेक्टर के निर्देश अनुसार अवैध निर्मित कॉलोनियों पर की गई कार्यवाही

sehore news
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीहोर श्री आदित्य जैन के नेतृत्व में भूमाफिया एवं सूदखोरों पर कार्यवाही के अनुक्रम में ग्राम बीजौरी में अवैध रूप से निर्मित कॉलोनी महाकाल वाटिका पर कार्यवाही की गई। अनावेदक द्वारा बिना कॉलोनाइजर लाइसेंस, कॉलोनी विकास अनुमति एवम् रैरा रजिस्ट्रेशन के कॉलोनी निर्मित की जा रही थी कार्यवाही के द्वारा बिना अनुमति निर्मित संरचनाओं को पूर्व रूप में लाया गया। इस मौके पर राजस्व एवम् पुलिस  के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।(फोटो संलग्न)

विश्व एड्स दिवस पर निकली जनजागरूकता रैली

sehore news
विश्व एड्स दिवस के मौके पर जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया गया। रैली जिला चिकित्सालय से निकली जो उत्कृष्ट उच्च.माध्य.विद्यालय में जाकर समापन हुई। रैली को सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा तथा जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ जागेश्वर दयाल कोरी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि रैली के उपरांत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री रवीन्द्र बांगरे, आरएमओ श्री सुधीर श्रीवास्तव, डॉ अर्चना राजपूत, डॉ अमीता श्रीवास्तव, जिला अस्पताल प्रबंधक श्रीमती संजूलता भार्गव, एनएसएस संचालक श्री डीके राय, एड्स काउंसलर श्री कुलदीप तिग्गा, काउंसलर श्री तक्केसिंह, श्रीमती पुष्पा साहू, लेब टेक. श्रीमती कामना गोड, संजय वर्मा, आहाना से राजाराम जोगी उपस्थित थे। इस दौरान कोविड-19 जागरूकता की शपथ भी छात्रों को दिलाई गई तथा कोविड-19 के बचाव की भी जानकारी प्रदान की गई।  

जिले में यूरिया एवं उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता  

किसान कल्याण तथा कृषि विभाग उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष रबी मौसम में 366600 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी करने का लक्ष्य रखा गया था जिसके विरुद्ध अभी तक 367520 हेक्टे. क्षेत्र में बोनी हो चुकी है। जो कि लक्ष्य का 93 प्रतिशत है। फसलों के अन्तर्गत गेंहू का 91 प्रतिशत, चना 104 प्रतिशत, मसूर 103 प्रतिशत, मटर, सरसों एवं अलसी की शतप्रतिशत बोनी की जा चुकी है। रबी वर्ष 2020 में यूरिया खाद वितरण के 69000 मेट्रिक टन के लक्ष्य के विरुद्ध 50450 मे.टन यूरिया उर्वरक की आपूर्ति हो चुकी है जो कि लक्ष्य का 73 प्रतिशत है। रबी बोनी के पूर्व जिले की हर ग्राम पंचायत में खेत पाठाशालाओं का आयोजन कर कृषकों को फसल की आवश्यकता अनुसार उर्वरकों के उपयोग की सलाह दी गई एवं वर्तमान में यूरिया की सतत आवक होने से किसी भी क्षेत्र में कमी नहीं है। जिले में सभी जगह यूरिया व अन्य उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है। वर्तमान में जिले में विकासखंडवार यूरिया उर्वरकों की उपलब्धता के अन्तर्गत सीहोर 416 मेट्रिक टन, आष्टा 756 मे.टन, इछावर 349 मे.टन, बुदनी 1261 मे.टन तथा नसरुल्लागंज 658 मे.टन कुल उपलब्धता 3470 मे. टन है। वर्तमान में फसल स्थिति बहुत अच्छी है। गेंहू फसल में यदि जड़ महु कीट का प्रकोप दिखाई देता है तो इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एसएल 100 एमएल प्रति एकड़ अथवा थायोमिथाकजाम 25 WG 100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।   

अवैध मदिरा के विरुद्ध निरंतर जारी है अभियान  

मध्य प्रदेश आबकारी आयुक्त के अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश अनुसार एवं अन्य स्थानों में अवैध मदिरा के सेवन से हुई जानहानियों को देखते हुए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले में आबकारी से संबंधित अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश आबकारी अमले को दिए गए हैं। जारी निर्देश अनुसार जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे के निर्देशन में सीहोर वृत के सीहोर, दोराहा, आष्टा, बुदनी, नसरुल्लागंज में 23 से 29 नवंबर 2020 के बीच अवैध मदिरा के विरुद्ध मध्यप्रदेश अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 17 प्रकरण कायम कर 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन प्रकरणों में 8.43 बल्क लीटर देशी मदिरा, 7 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त की गई। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक श्री प्रहलाद सिंह मीणा व मुख्य आबकारी आरक्षक श्री शारदा कारोलिया सहित आबकारी अमले का विशेष योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आगे भी निरंतर अभियान जारी रहेगा।  

4 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 125 है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले पिछले 24 घंटे के दौरान 4 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। बुदनी के वार्ड नंबर 12 निवासी 1 व्यक्ति, सीहोर के न्यू बस स्टेण्ड निवासी तथा वार्ड नंबर 23 गल्ला मंडी निवासी 1-1 व्यक्ति एवं इछावर के सिराड़ी निवासी 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 125 है। आज कुल 20 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। कुल रिकवर की संख्या 2193 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 234 सैम्पल लिए गए है।  सीहोर शहरी क्षेत्र से 15 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 44, आष्टा से 52, इछावर से 48, श्यामपुर से 42 बुदनी से 20 सैम्पल लिए गए है।     आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2366 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2193 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 125 है। आज 234 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 44890 हैं जिनमें से 42219 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 388 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 324 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति या उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

आत्मनिर्भरता राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यकर्ता की पहली प्राथमिकता  भाजपा मंडल श्यामपुर का प्रशिक्षण वर्गं आयोजित   पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पंडित दुबे थे प्रभारी

sehore news
सीहोर। भारतीय जनता पार्टीं श्यामपुर मंडल का प्रशिक्षण वर्ग जमोनिया मार्ग स्थित होटल में मंगलवार को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ पूर्व सासंद आलोक संजर, विधायक सुदेश राय, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश सोनी, प्रमोद राजपूत, मायाराम गोर,कमलेश कटारे प्रशिक्षण प्रभारी पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंडित महेश दुबे ने भारत माता डॉ श्यामाप्रसाद मुखजी,पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। श्यामपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा ने अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। प्रशिक्षण वर्ग शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्ष भाजपा नेता महेश दुबे के द्वारा की गई। कार्यकर्ताओं को विधायक सुदेश राय ने संबोधित करते हुए कहा की कार्यकर्ता में शक्ति सर्जन के लिए प्रशिक्षण अति आवश्यक है। भाजपा के इतिहास और विकास, हमारे विचार हमारे परिवार और भाजपा एवं हमारा दायित्व के बारे में कार्यकर्ता को भी जानकारी होना चाहिए। आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा,सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग भी हमें आना चाहिए। कार्यक्रम में कैलाश सोनी श्री तिवारी  प्रमोद सिंह राजपूत, मायाराम गौर ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला। वर्ग का सफल संचालन युवा मोर्चा मंडल महामंत्री जितेन्द्र वर्मा के द्वारा किया गया। अंत में आभार श्यामपुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गाविंद पाटीदार के द्वारा व्यक्त किया गया। प्रशिक्षण वर्ग में बड़ी संख्या में मंडल कार्यकर्ता शामिल रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं: