बेतवा उत्थान समिति द्वारा प्रातः काल में बेतवा उद्यान में 20 पौधों का रोपण किया
तकनीकी समाधान हेतु दल गठित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन ने निर्वाचन के संबंध में कर्मचारियों के डाटाबेस जानकारियों प्रविष्टि के संबंध में तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों का पृथक से दल गठित किया है। तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु जिन अधिकारी, कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है उनमें एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार 9425922654, सहायक प्राध्यापक डॉ आनंद गौरव चंद्रवंशी, 9424492947, सहायक प्राध्यापक श्री सौरभ शर्मा, 9406926807, सहायक प्राध्यापक श्री अनिल सूर्यवंशी, 9039128512 तथा सहायक ग्रेड दो श्री नितिन सोहित 7566382491 शामिल है।
फरार आरोपी की सूचना देने वालो को क्रमशः दस-दस हजार की उद्घोषणा
सिविल लाइन थाना विदिशा में दर्ज अपराधो के पांच फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वालो को क्रमशः दस-दस हजार रूपए की इनाम राशि देने की उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के द्वारा की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा के द्वारा विदिशा सिविल थाना में दर्ज अपराध क्र्रमांक 327/213 के फरार आरोपी सुफला उर्फ शर्मा पिता अनवर खॉन निवासी पिपलई थाना कोतवाली रायसेन तथा शाहाबुद्दीन पिता कल्ला खां निवासी पिपलई थाना कोतवाली रायसेन के अलावा अपराध क्रमांक 231/217 के फरार आरोपी जित्तू उर्फ मनोज पिता खिलान सिंह यादव निवासी रविदास कालोनी मोतीनगर सागर, बसंत पिता रामकृष्ण गुप्ता निवासी इतवारा हर्ष गार्डन के पीछे थाना कोतवाली सागर और रणवीर पिता नवल सिंह यादव निवासी ग्राम हड़ा थाना शमशाबाद सहित पूर्व उल्लेखित किसी भी आरोपी की सूचना देने पर या गिरफ्तारी में मदद कराने पर दस-दस हजार रूपए प्रत्येक आरोपियो पर इनाम की घोषणा की गई है सूचनाकर्ता चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
टीएल बैठक साढ़े ग्यारह बजे से
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिसम्बर माह में आयोजित होने वाली बैठको का शेड्यूल जारी किया गया है। तदानुसार 14 दिसम्बर सोमवार को प्रातः 11.30 बजे से टीएल बैठक आयोजित की गई है इसके पश्चात् दोपहर 12.30 बजे से आपदा प्रबंधन संबंधी पूर्व तैयारियों के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई है। उपरोक्त दोनो बैठके नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में नियत समय पर शुरू होगी।
बासौदा विकासखण्ड हेतु मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन ने बासौदा अनुविभाग क्षेत्र में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण हेतु खण्ड स्तरीय एवं निकायवार नोडल अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत के लिए नोडल अधिकारी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासौदा के प्राचार्य श्री ज्ञान प्रकाश भार्गव को जबकि खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का दायित्व एसजीएस कॉलेज बासौदा के द्वय सहायक प्राध्यापक श्री नरेन्द्र कुमार ठाकुर और श्री मणीमोहन मेहता के अलावा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के श्री अभय शर्मा को सौंपा है।
कुरवाई हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन ने कुरवाई अनुविभाग क्षेत्र में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण हेतु खण्ड स्तरीय एवं निकायवार नोडल अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार नगरीय निकाय हेतु नोडल अधिकारी नगर परिषद कुरवाई के सीएमओ श्री एनयू काजी को तथा पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी जनपद सीईओ कुरवाई सुश्री चेतना पाटिल को दायित्व सौंपा है। नगर परिषद कुरवाई के लिए मास्टर ट्रेनर्स कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार रोहिताश्व तथा उच्च शिक्षक श्री राकेश चौबे को, जबकि पंचायतों के लिए मास्टर ट्रेनर्स कुरवाई के डीईओ श्री कमल सिंह बागडी तथा सीहोरा के प्रधान अध्यापक श्री कैलाश अहिरवार, माध्यमिक शाला दुधावरी के शिक्षक श्री जगदीश त्रिपाठी, बीआरसी श्री रश्मिकांत श्रीवास्तव, हाई स्कूल सीहोरा के शिक्षक श्री नरेश सिंह दांगी, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरवाई के उच्च शिक्षक श्री देशराज सिंह, छपारा के माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक श्री मोहनलाल विश्वकर्मा को सौंपा गया है।
अनुज्ञप्तियों का समय पूर्व नवीनीकरण कराने के निर्देश
विदिशा जिले में कार्यरत केरोसिन थोक, सेमी होलसेलर लायसेंस की जारी अनुज्ञप्तियां जिनकी समयावधि 31 दिसम्बर 2020 को समाप्त होने जा रही है। उन सभी से जिला आपूर्ति अधिकारी ने समय से पूर्व नवीनीकरण कराने हेतु दिशा निर्देश जारी किए है। नवीनीकरण कराने हेतु विधिवत प्रस्तुत कर ताकि संबंधित लोक सेवा प्रबंधन विभाग में अनुज्ञप्तिधारी समय से कार्यवाही सुनिश्चित कर सकें। ततसंबंध में अन्य जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवसों, अवधि में कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जो नवीन कलेक्ट्रेट में संचालित हो रही है से अथवा कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07592-232954 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया से बचने के लिए अपने आसपास साफ-सफाई का रखे ध्यान
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू बुखार (बीमारी) डेन नामक वायरस के कारण होती है एवं एडीज मच्छर के द्वारा फैलाई जाती है। एडीज मच्छर के काटने से बचाव एवं एडीज मच्छर की पैदाइश को रोककर इस बीमारी से बचा जा सकता है। डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया जैसी बीमारी से बचने के लिए अपने घर के आसपास साफ-सफाई का खासतौर पर ध्यान रखे। सीएमएचओ ने बताया कि बीमारी के नियंत्रण हेतु बचाव व जागरूकता ही महत्वपूर्ण उपाय निम्न है। डेंगू बुखार के लक्षण 2 से 7 दिन में बुखार, सिरदर्द, मॉसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द एवं आखों के आसपास दर्द हो सकते है। गंभीर अवस्था में नाक, मसुड़ों, पेटध्आंत से खून का रिसाव होना गंभीर अवस्था है। एक से पॉच दिन तक बुखार होने पर एवं पॉच दिन से अधिक का बुखार होने पर मेक-एलाईजा(आई.जी.एम) किट से जॉच की जाएगी। डेंगू की बीमारी से बचाव हेतु मच्छर की उत्पत्ति स्थलों में पैदा होने से रोककर मच्छरों से काटने से बचाव के उपाय कर बीमारी को फैलने से बचा जा सकता है। यह बीमारी छोटे बच्चे, बुढे, इंसान व गर्भवती माताओं को अधिक प्रभावित करती है। सीएमएचओ ने बताया कि डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया से बचने के लिए सीमेंट की टंकियों, टीन, प्लास्टिक की कोठियों में, आंगन में फेंके गए पुराने टायर, डिस्पोजेबल कप, अन्य कबाड़ में एकत्र जल की सतह व गहराई में पर्याप्त रोशनी की सहायता से देख सकते हैं। यदि इनमें लंबे एवं गोल कीड़े सतह पर या गहराई में गति कर रहे हो तो यह कीड़े रोगवाही मच्छरों के रूप मे विकसित होते है। बेकार वस्तुओं में संग्रहित पानी को खाली करें एवं इस प्रकार रखें ताकि उनमें दोबारा जल इकठ्ठा न हो सके। घर में उपयोग में आने वाले पानी को ढॅक कर रखें।
जिनका नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज नहीं हो पाया है वह नियमानुसार फार्म नंबर-6 भरकर जमा करें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि जिनका नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज नहीं हो पाया है वह नियमानुसार फार्म नंबर-6 भरकर बीएलओ, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में दो स्थानों पर दर्ज होना कानूनी अपराध है। अतः ऐसे मतदाता जिनका नाम अपने वर्तमान निवास स्थान के अलावा पूर्व निवासरत स्थल पर दर्ज है, तो वे फार्म नंबर-7 जमा कर हटवाने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करें। जिले के समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, अधिकारियोंध्कर्मचारियों से अपेक्षा है कि ऐसे नागरिकध्युवा मतदाताओं को जिन्होंने अपना नाम निर्वाचन नामावली में अब तक सम्मिलित नहीं कराया है, उन्हें विशेष रूप से नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित कर प्रोत्साहित करें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के आदेशानुसार संशोधित कार्यक्रम अनुसार निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 का प्रारूप प्रकाशन 25 नवम्बर 2020 को किया जा चुका है। इसके तहत एक जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के अनुसार मतदाता सूची में पंजीयन से शेष रहे मतदाताओं के नाम जोडने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यक्रम अनुसार दावे-आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 25 नवम्बर से 24 दिसम्बर 2020 (गुरूवार) तथा दावे-आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी 2021 (गुरूवार) तक किया जायेगा। साथ ही आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 (शुकवार) को किया जायेगा।
सोलर रूफटाप लगाएं और सब्सिडी का लाभ लेने की अपील
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने घरेलू संयोजनों पर सोलर रूफटॉप लगाने के लिए घर, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की छत, लगी हुई खुली जगह पर सोलर पैनल लगायें जाने की अपील की है । इससे बिजली पर होने वाले खर्च को बचाया जा सकता है। सोलर पैनल से बिजली 25 साल तक मिलेगी और इसके लगाने के खर्च का भुगतान 4-5 वर्षों में बराबर हो जाएगा। इसके बाद अगले 20 वर्षों तक सोलर से बिजली का लाभ सतत् मिलता रहेगा। इससे कार्बन फुटप्रिंट कम होगा और पर्यावरण को लाभ मिलेगा। एक कि.वा. सौर ऊर्जा के लिए लगभग 10 वर्ग मीटर की जरूरत होगी। 3 कि.वा. तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी और 3 कि.वा. के बाद 10 कि.वा. तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी उपभोक्ताओं को मिलेगी। सोलर प्लांट लगाने पर इस प्रकार खर्च आएगा - 1 कि.वा. से ऊपर - 3 कि.वा. तक - 37000 रूपये प्रति कि.वा., 3 कि.वा. से ऊपर -10 कि.वा. तक - 39800 रूपये प्रति कि.वा., 10 कि.वा. से ऊपर -100 कि.वा. तक - 36500 रूपये प्रति कि.वा. तथा 100 कि.वा. से ऊपर -500 कि.वा. तक - 34900 रूपये प्रति किवा.तक खर्च होगा । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि इस राशि में सब्सिडी शामिल है। सब्सिडी घटाकर एजेन्सी को भुगतान की जाने वाली राशि 3 कि.वा. के लिए 66 हजार 600 रूपये व 5 कि.वा. पर एक लाख 35 हजार 320 रूप्ये है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कम्पनी द्वारा दिये तकनीकी विवरण के कार्य के लिये उक्त राशि से अधिक भुगतान नहीं करें। ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को कॉमन सुविधा वाले संयोजन पर 500 कि.वा. तक (10 कि.वा. प्रति घर) 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। कंपनी द्वारा अधिकृत एजेंसी, तकनीकी विवरण, सब्सिडी व भुगतान की जाने वाली राशि की जानकारी के लिये विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय के साथ ही कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर देखें या टोल-फ्री नंबर1912 पर संपर्क कर सकते हैं।
हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा फार्म 15 दिसम्बर तक जमा होंगे
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित होने वाली हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिये आवेदन-पत्र भरने की तिथि मण्डल द्वारा निर्धारित कर दी गई है। आवेदन-पत्र 15 दिसम्बर तक तिथि नियत की गई है। शुल्क 900 रूपये रहेगा। निर्धारित तिथि के बाद परीक्षा के आवेदन - पत्र 31 दिसम्बर तक भरने पर विलम्ब शुल्क सहित 2900 रूपये और 31 जनवरी 2021 तक परीक्षा के आवेदन-पत्र भरने पर विलम्ब शुल्क 5900 रूपये तथा मण्डल की परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र के एक माह पूर्व तक आवेदन-पत्र भरने के लिये विलम्ब शुल्क 10 हजार 900 रूपये परीक्षार्थी को देय होगा। अधिक जानकारी के लिये माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइटू www.mpbse.nic.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
स्कूलों को खेलों के लिए राशि दी गई
स्कूल शिक्षा में “खेलों इंडिया-खिले इंडिया“ योजनांतर्गत विद्यालयों को खेलों के आयोजन के लिए खेल सामग्री एवं खेल ग्राउंड तैयार करने के लिए राशि जारी की गई है । इस राशि में 5 हजार रूपए की राशि समस्त प्राथमिक विद्यालयों को तथा एक हजार रूपए की राशि समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के खातों में स्थानांतरित की गई है। इस राशि का उपयोग पूर्णतः शाला प्रबंधन समिति के द्वारा किया जाए।
मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 14 दिसंबर से
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के अंतर्गत मदरसा बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 14 दिसंबर सोमवार से प्रारंभ होगी, जो 30 दिसंबर तक चलेगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें