दरभंगा : पत्रकारिता छात्रों के 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

दरभंगा : पत्रकारिता छात्रों के 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

– चरित्र में संस्कार,अध्ययन में लगन तथा जीवन में अनुशासन से बनेंगे आदर्श पत्रकार- वंदना कुमारी

journalisam-training-session-darbhanga
दरभंगा : पत्रकारिता का समाज में अत्यधिक उपयोगिता है।इसमें काफी शक्ति होती है, जिसकी समाज के सशक्तिकरण में बड़ी भूमिका है।यह लोगों को न केवल सूचना प्रदान करती है, बल्कि उन्हें जागरूक, संवेदनशील तथा सुयोग्य नागरिक भी बनाती है।उक्त बातें सी एम कॉलेज,दरभंगा तथा विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पत्रकारिता कोर्स सत्र 2019-20 के छात्र-छात्राओं के लिए न्यूज़ टुडे,दरभंगा परिसर में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए पत्रकारिता कोर्स के समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने कहा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता प्रजातंत्र का चतुर्थ स्तंभ है जो हमें दायित्वबोध, प्रेरणा तथा दिशा प्रदान करता है। उदघाट्न सत्र की अध्यक्षता करते हुए न्यूज़ टुडे की मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी वंदना कुमारी ने कहा कि चरित्र में संस्कार,अध्ययन में लगन तथा जीवन में अनुशासन से छात्र आदर्श पत्रकार बन सकते हैं।छात्र अपने समय तथा पिता के धन का सदुपयोग कर अपने व्यक्तित्व का चहुँँमुखी विकास कर समाज तथा राष्ट्र की सेवा करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में विज्ञान शिक्षिका डा अंजू कुमारी ने कहा कि समर्पित पत्रकार बनकर छात्र अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं।वस्तुतः पत्रकारिता मात्र आजीविका का साधन ही नहीं, बल्कि सेवा के प्रति समर्पण भाव का प्रतीक है।यह समाज को शासन-प्रशासन से जोड़ती है। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में न्यूज़ टुडे,दरभंगा के प्रधान संपादक प्रो संतोष दत्त झा ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है।छात्र अपने मेहनत और धैर्य से शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ें। छात्र सफलता से इतराए नहीं तथा असफलता से घबराएँ नहीं।आपदा में हमेशा अवसर की तलाश करें। पत्रकारिता के हर छात्र में मैं अपना भविष्य देखता हूं कि वे अच्छे और सफल पत्रकार बन सके।प्रशिक्षण में अमर भारती, विकास कुमार, सुधीर कुमार यादव, गोविंद कुमार, चंदन कुमार मिश्र, राम कुमार झा, दीपक कुमार, मारिया तस्नीम, आयशा शर्मा, निशी कुमारी, शालिनी कुमारी, राजश्री कुमारी, अनिता कुमारी, प्रिया कुमारी, राखी कुमारी, खुशबू कुमारी, निवेदिता, शशि किशोर, अनुज कुमार, मनीष कुमार तथा निरंजन पांडे सहित 60 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: