साइनसिने फ़िल्म फरस्टिवल के प्रथम सत्र 2020 की आधिकारिक प्रविष्ठि सोमवार 30 नवम्बर 2020 को बंद कर दी गई है । साइनसिने की ख़ासियत यह रही कि प्रथम सत्र होने के वाबजूद भी साइनसिने का वर्चस्व इतना ज्यादा रहा कि दुनियाँ के कोने कोने से, फ़िल्म निर्माताओं ने अपने अपने फिल्मों की प्रविष्ठि कराई । जहाँ प्रथम सत्र में फेस्टिवल करानेवालों को स्क्रीनिंग के लिए फ़िल्म नहीं मिलती, वहीं साइनसिने फ़िल्म फरस्टिवल पूरी दुनियाँ के निर्माता-निर्देशकों को आकर्षित किया और निर्माता-निर्देशकों ने सहर्ष अपने फिल्मों की प्रविष्ठि कराई । इस तरह साइनसिने ने दुनियाँ के हरेक महादेश से प्रथम सत्र में ही फ़िल्म लाने में सफलता हासिल कर ली, इसके साथ ही साइनसिने की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि कुल मिलाकर दुनियाँ के 23 देशों से फिल्में आई जिनमें संयुक्त राज्य अमेरिका (हॉलीवुड), कनाडा, ब्राज़ील, जर्मनी, अल्जीरिया, रूस, जापान, इटली, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया जैसे महत्वपूर्ण देशों की फिल्में शामिल है । बिहार राज्य के मुज़फ़्फ़रपुर जिला की सरजमीं पर हो रही यह फेस्टिवल अपने आप मे एक बेमिशाल फेस्टिवल होगी ! दुनियाँ के इतने देशों के निर्माता-निर्देशकों ने साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर इस फेस्टिवल में चार चाँद लगा दिया है । इस तरह तेज़ी से अपने मुकाम की तरफ बढ़ते हुए साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल प्रथम सत्र में लगभग 200 फिल्में लाने में सफल रही । ये आंकड़े ये दर्शाते हैं कि साइनसिने और शिवाय प्रोडक्शन्स की पूरी टीम ने प्रथम सत्र के लिए दिन रात कितनी मेहनत की है । और ये बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है ! अब देखना ये है कि जिस तरह साइनसिने तेजी से फिल्में लाने में और पूरी दुनियाँ को आकर्षित करने में सफल रही है । उसी तरह इस कोरोना काल मे एक भव्य आयोजन भी कराती है लोगों में साइनसिने के आयोजन को लेकर काफी उत्सुकता है , ये बहुत दिलचस्प है । जहाँ तक मुझे जानकारी है साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल ने आधिकारिक प्रविष्ठि के लिए लगभग 2 महीने का समय रखा और फ़िल्मफ्रीवे पर मात्र 20 से 22 दिन ही प्रविष्ठि हुई फिर भी दुनियाँ के कोने-कोने से इतनी ज्यादा फिल्मों की प्रविष्ठि हुई ये आयोजको के दिन-रात की मेहनत और लगन को दर्शाता है । इस शानदार उपलब्धि के लिए शिवाय प्रोडक्शन्स और साइनसिने की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई !
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020
Home
मनोरंजन
सिनेमा
साइन सिने फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2020 में दुनियाँ के करीब 25 देशों से फिल्म की इंट्री आई
साइन सिने फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2020 में दुनियाँ के करीब 25 देशों से फिल्म की इंट्री आई
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें