कृषि कानून के पक्ष में 700 चौपाल लगाएगी भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

कृषि कानून के पक्ष में 700 चौपाल लगाएगी भाजपा

700-chaupal-for-farmer-bill-by-bjp
पटना : भारतीय जनता पार्टी कृषि कानून को लेकर देशभर में कैंपेन चलाने जा रही है। बीजपी इसे लेकर 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस और 700 चौपाल आयोजित करेगी। भाजपा द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भाजपा नए कृषि कानून को लेकर उसके फायदे लोगों के बीच बताएगी। इस दौरान बिहार भाजपा भी राज्य के 38 जिलों में किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित आयोजित करेगी। इसको लेकर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि बिहार विधानसभा के सभी 243 सीटों पर किसान चौपाल लगाया जाएगा। उन्होनें कहा कि हम किसानों के बीच जाकर समझाएंगे कि पंजाब और हरियाणा के मंडियों में बिचौलियों का बोलबाला है, वहां के बिचौलिया नहीं चाहते कि इससे किसानों का फायदा हो इसलिए किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। इसके आगे जसवाल ने कहा कि कृषि बिल को समझाने के लिए किसानों के बीच जाकर बीजेपी के सभी नेता काम करेंगे।इसकी शुरुआत रविवार से होगी इस दौरान बख्तियारपुर में रविशंकर प्रसाद और संजय जायसवाल किसानों को कृषि कानून समझाने के लिए सम्मेलन करेगें। इसके बाद कल से 25 दिसंबर तक राज्य में यह चौपाल लगाया जाएगा। गिरिराज सिंह, आरके सिंह, नित्यानंद राय, सुशील मोदी, प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, तारकेश्वर प्रसाद, रेनू देवी, मंगल पांडे, राधा मोहन सिंह समेत बीजेपी के सभी नेता किसानों के बीच जाएंगे और उन्हें नए कृषि कानून के बारे में बताएंगे। जानकारी हो कि एक तरफ जहां कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली के कई बॉर्डर पर 17 दिन से डटे हुए हैं तो वहीं भाजपा किसान सम्मेलन आयोजित कर इसके पीछे का राज बतलाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: