- फिर उसकी लाश को शौचालय की टंकी में फेंक दिया
संपत्ति विवाद में ऐसी अनोखी वारदात देख गांव में हड़कंप मच गया। गुरुवार सुबह घटनास्थल पर भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई...
औरंगाबाद। औरंगाबाद में संपत्ति के लिए एक चाची ने 9 माह के मासूम का पहले गला दबाया फिर उसकी लाश को शौचालय की टंकी में फेंक दिया। इस मासूम का कसूर बस इतना था कि दादा ने संपत्ति इसकी मां के नाम कर दिया था। दिल दहला देने वाली यह घटना माली थाना क्षेत्र के चरण गांव की है, जहां दो भाइयों के बीच संपत्ति का विवाद चल रहा था। बुधवार देर रात दोनों भाइयों के बीच इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी क्रम एक महिला ने मासूम को उसकी मां की गोद से छीनकर गला दबा दिया। इतना ही नहीं उसके शव को शौचालय की टंकी में फेंक दिया। मिली जानकारी के अनुसार हरिओम सोनी के पिता ने अपनी संपत्ति उसकी पत्नी के नाम से कर दी थी। इस बात को लेकर हरिओम सोनी के भाई से उसका विवाद चल रहा था। बुधवार की रात हरिओम सोनी की पत्नी और उसकी भाभी के बीच बहस हुई थी। रात में ही किसी समय बच्चे को उठाकर शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया। बच्चे की मां ने उसे खोजना शुरू किया तो वह नहीं मिला। रात में घर में चीख पुकार मच गई। अहले सुबह लोगों की भीड़ जुटने लगी। किसी तरह से परिजनों को पता चला कि बच्चे को शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया है। माली थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई और ग्रामीणों की मौजूदगी में शौचालय की टंकी में एक व्यक्ति को उतारा गया जहां से बच्चे की लाश बरामद हुई। इसके बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा की। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। माली थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि इसकी छानबीन की जा रही है। संपत्ति विवाद में बच्चे की हत्या हुई है। फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। सभी लोगों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें