नयी दिल्ली, 16 दिसंबर, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में 1,200 से अधिक की गिरावट होने से इनकी संख्या घटकर अब 13 हजार के करीब रह गयी तथा साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96 फीसदी के पार पहुंच गयी है। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है। बुधवार को यहां सक्रिय मामले 1,219 और घटकर 13,261 रह गये। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 1,547 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,11,994 हो गयी है जबकि 2734 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,88,586 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 96 फीसदी के पार 96.18 प्रतिशत पहुंच गयी है। इस दौरान 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,147 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 79,042 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर साढ़े 74 लाख के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक दस लाख आबादी पर जांच का औसत 3,92,157 है।
बुधवार, 16 दिसंबर 2020
दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 96 फीसदी के पार
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें