नयी दिल्ली 16 दिसंबर, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की कुल संख्या 99.55 लाख से अधिक हो गई है जबकि राहत की बात यह है कि इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी 94.81 लाख के पार पहुंच गई है। विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 22,173 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 99,55,081 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 25,856 और बढ़कर 94,81,649 हो गयी है। इस दौरान कोविड-19 से 228 और मौतें होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,44,359 हो गई है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि हुई और अब यह 95.24 प्रतिशत पहुंच गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या में 7,850 और कमी आने से ऐसे मामले अब 3,26,468 रह गये हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 3.26 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में 75 की गिरावट दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 72,383 रह गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,304 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,80,893 पहुंच गयी है।इसी अवधि में 4,678 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,69,897 हो गयी है तथा 95 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,434 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 94.09 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.56 प्रतिशत है। केरल में 6,185 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार को 6,83,441 पहुंच गयी। इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 58,191 रह गयी। इस दौरान 5,728 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 6,22,394 हो गयी है। तथा 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,708 हो गयी है। पश्चिम बंगाल में 2,293 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार को 5,28,211 पहुंच गयी। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 20,141 रह गयी। इस दौरान 2,767 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 4,98,877 हो गयी है। तथा 46 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9,191 हो गयी है।
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में 1,200 से अधिक की गिरावट होने से इनकी संख्या घटकर अब 13 हजार के करीब रह गयी तथा साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96 फीसदी के पार पहुंच गयी है।राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है। बुधवार को यहां सक्रिय मामले 1,219 और घटकर 13,261 रह गये। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 1,547 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,11,994 हो गयी है जबकि 2734 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,88,586 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 96 फीसदी के पार 96.18 प्रतिशत पहुंच गयी है।इस दौरान 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,147 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गयी है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 1,181 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को 8.02 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामले नौ हजार के करीब रह गये। इस बीच राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 97 फीसदी के पार पहुंच गयी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। देश में रिकवरी दर बढ़कर अब 95.21 प्रतिशत और मृत्यु दर महज 1.45 प्रतिशत रह गई हैं।राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामलों में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 12 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,931 हो गया।स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,02,342 पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में 1,240 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,80,531 हो गयी, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.28 फीसदी हो गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 71 की और कमी दर्ज की गयी जिससे इन मामलों की संख्या घटकर अब 9,880 रह गई। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1.62 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 2.99 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें