कौशांबी 02 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के शीतलाधाम कडा क्षेत्र में बुधवार तड़के हुये एक सड़क हादसे में स्कार्पियो कार में सवार छह महिलाओं समेत आठ लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवीगंज चौराहे पर यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर खड़ी एक स्कार्पियो कार को तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले कार पर सवार छह महिलाओं और एक बच्चे ने दम तोड़ दिया जबकि चालक को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी भी सांसे थम गयी। हादसे में घायल दो किशोरियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के समुचित इलाज के आदेश दिये है। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में हताहत लोग कोखराज क्षेत्र के शहजादपुर गांव से देवीगंज बाजार स्थित माहेश्वरी गार्डन में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने आये थे। वापस लौटते समय चालक रास्ता भटक गया और उसने चौराहे पर ही कार खड़ी कर दी और इस बीच कार में बैठा एक व्यक्ति उतर कर राहगीरों से रास्ता पूछने लगा कि उधर बालू लदे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। उन्होने बताया कि मरने वालों में पूनम (22),साेना (27),मुस्कान (54),नेहा (28),रोशनी (50) और शशि (40) शामिल है। इसके अलावा आठ वर्षीय बालक ओम और कार चालक की भी हादसे में मृत्यु हो गयी। चालक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। घायलों में खुशी (16) और श्वेता (13) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है। वधू पक्ष के लोग फतेहपुर जिले के बताये जा रहे है जिन्होने वर पक्ष के कहने पर यहां विवाह समारोह आयोजित किया था।
बुधवार, 2 दिसंबर 2020
कौशांबी में सड़क हादसे में आठ मरे,दो घायल
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें