बिहार में पाँच अफगानिस्तानी नागरिक गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

बिहार में पाँच अफगानिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

afgan-citizen-arrest-in-bihar
कटिहार (बिहार), 16 दिसंबर, कटिहार जिला के नगर थाना अंतर्गत चौधरी मुहल्ला से पुलिस ने पाँच अफगानों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार किए गए इन अफगानिस्तानी नागरिकों के पास से पुलिस ने पाँच लाख रुपये से अधिक नकद राशि, राशि लेनदेन से संबंधित कागजात के अलावा कई अन्य दस्तावेज बरामद किये गए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार इन विदेशी नागरिकों खुद को कटिहार का निवासी बताया था, लेकिन उनके आवास की तलाशी के दौरान वहां से उक्त दस्तावेज बरामद हुए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में से तीन के पास वैध पासपोर्ट हैं, जबकि दो के पास नहीं हैं। वर्मन ने बताया कि इस मामले में पांचों विदेशी नागरिकों सहित कुल सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नामजद आरोपियों में विदेशी नागरिकों मोहम्मद दाऊद उर्फ शेरगुल खान, कामरान उर्फ राजा खान, फजल मोहम्मद उर्फ समुद खान, ए. मोहम्मद राजा उर्फ राजा खान एवं गुलाम मोहम्मद तथा फरार इनके स्थानीय मकान मालिक मोनाजिर और एक अन्य व्यक्ति अलमर खान शामिल हैं। वर्मन ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में सभी का पैसे लेन-देन और और सूद पर राशि देने में संलिप्तता सामने आयी है। सभी आरोपी के खिलाफ धन शोधन और विदेशी आव्रजन कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: