नयी दिल्ली 17 दिसंबर, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की कुल संख्या 99.74 लाख से अधिक हो गई है जबकि राहत की बात यह है कि इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी 95.16 लाख के पार पहुंच गई है। विभिन्न राज्यों से गुरुवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 23,864 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 99,74,944 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 27,737 और बढ़कर 95,16,890 हो गयी है। इस दौरान कोविड-19 से 299 और मौतें होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,44,786 हो गई है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि हुई और अब यह 95.41 प्रतिशत पहुंच गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या में 11,714 और कमी आने से ऐसे मामले अब 3,10,652 रह गये हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 3.11 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में 7,571 की कमी आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 60,905 रह गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,880 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,84,773 पहुंच गयी है। इसी अवधि में 4,358 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,74,255 हो गयी है तथा 65 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,499 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ कर 94.13 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.56 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1.70 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 3.07 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
गुरुवार, 17 दिसंबर 2020
देश में कोरोना मामले एक करोड़ के करीब
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें