लंदन परिषद् ने आंबेडकर हाउस को संग्रहालय के तौर पर काम करने को मंजूरी दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

लंदन परिषद् ने आंबेडकर हाउस को संग्रहालय के तौर पर काम करने को मंजूरी दी

ambedkar-house-museum-london
लंदन, चार दिसंबर, उत्तर लंदन के स्थानीय अधिकारियों ने आंबेडकर हाउस को संग्रहालय के तौर पर काम करने की औपचारिक मंजूरी दे दी है। इससे पहले इसे ‘‘आधुनिक भारत के निर्माता’’ से जुड़े स्थल के रूप में मंजूरी दी गई थी। डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर 1921-22 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में छात्र जीवन के दौरान कैमडेन में 10 किंग हेनरी रोड में रहते थे जिसे ब्रिटेन के सामुदायिक मंत्री रॉबर्ट जेनरिक के हस्तक्षेप के बाद कैमडेन परिषद ने संग्रहालय के लिए मंजूरी दी। बहरहाल मंत्री का मार्च में दिया गया आदेश कई शर्तों के साथ आया। लंदन में भारतीय दूतावास के लिए अपील प्रक्रिया देखने वाली सिंघानिया एवं कपंनी सोलीसीटर्स के जानीवन जॉन ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा, ‘‘कैमडिन परिषद् ने साइकिल स्टैंड और प्रबंधन योजना को मंजूरी दी है और 12 मार्च 2020 के सरकारी आदेश (जेनरिक) के साथ जुड़ी शर्तों का पालन किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बहुप्रतीक्षित अंबेडकर संग्रहालय की शुरुआत होने वाली है।’’

कोई टिप्पणी नहीं: