पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नए संसद भवन के भूमिपूजन और किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कर विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है। सुमो ने अपने ट्वीट में लिखा है कि नये संसद भवन के लिए भूमिपूजन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक की वाणी याद करते हुए कहा कि जब तक दुनिया रहे, तब तक संवाद चलते रहना चाहिए, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुरु के कुछ बंदे कृषि कानून के विरोध में संवाद की जगह हाइवे और ट्रेन रोकने की बात कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने एमएसपी और मंडी सहित जिन छह मुद्दों पर किसानों की बात मान लेने का प्रस्ताव दिया है, उस पर किसान संगठनों को ठंडे मन से पुनर्विचार करना चाहिए। इस मुद्दे पर जिस तरह से विपक्षी दलों का भारत बंद बेअसर रहा, उससे जाहिर है कि जनता ने टकराव की राजनीति को नकार दिया। उन्होनें लिखा है कि किसान आंदोलन के नाम पर हाइवे जाम करना, उसमें टुकडे-टुकडे गैंग के छात्र नेताओं की फोटो लगाकर उनकी रिहाई की मांग करना, खालिस्तान के समर्थन में नारे लगना और देश के दो औद्योगिक घरानों के व्यवसाय को निशाना बनाना साबित करता है कि दिल्ली के किसान आंदोलन में भारत विरोधी ताकतें घुस आयी हैं या कुछ किसान संगठन ऐसी ताकतों का एजेंडा चला रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि जो किसान संगठन वास्तव में समाधान चाहते हैं, उन्हें आपत्तिजनक पोस्टरों-नारों पर देश को सफाई देनी चाहिए। आखिर कौन है जो अन्नदाता किसान की भारत विरोधी छवि बना रहा है और संसद से पारित कानूनों को रद करने की जिद को हवा दे रहा है।
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020
भारत विरोधी ताकतों का एजेंडा चला रहे किसान संगठन : सुशील मोदी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें