नरकटियागंज की बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा से दो बार रंगबाजी मांगी गयी थी.22 नवम्बर माह में मांगी गयी रंगबाजी के मामले में पुलिस ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी मुन्ना खां को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था.07 दिसम्बर माह में मांगी गयी रंगबाजी में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आमिर खुसरो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुरिहरवा टोला का रहने वाला है.गिरफ्तार आमिर का आपराधिक इतिहास रहा है...
बीते 22 नवंबर को नरकटियागंज की भाजपा विधायक से 25 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी.उस वक्त विधायक अपने मायके गोरखपुर में छठ करने के लिए गईं थीं। वहां से अपनी निजी सवारी से पटना जा रही थी. मोबाइल नंबर 9693761337 से रंगदारी की मांग की गई थी.रकम नहीं देने पर विधायक और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. लेकिन इस बार, विधायक नरकटियागंज में भगवती सिनेमा रोड में अवस्थित अपने आवास पर थीं.उसी वक्त बदमाश ने रंगदारी के लिए कॉल किया. बता दें कि रविवार 22 नवम्बर 2020 को उस समय की है. जब विधायक रश्मि वर्मा अपने मायके गोरखपुर से पटना जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में आरोपी युवक ने उनके मोबाइल नंबर पर कॉल करके इस वारदात को अंजाम दिया. विधायक रश्मि वर्मा के प्रबंधक मथुरा सिंह ने इस मामले में थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी. बिहार के बेतिया में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक से लाखों रुपये की रंगदारी मांगने वाले शख्स को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा. विधायक रश्मि वर्मा ने फौरन इस बात की शिकायत पुलिस से की थीं. मामले को गंभीरता से लेते हुए बेतिया के एसपी और डीआईजी ने मामले की जांच के आदेश दिए. और जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया. पुलिस सर्विलांस के जरिए आरोपी तक जा पहुंची और नरकटियागंज से ही आरोपी मुन्ना को पुलिस ने सिम कार्ड और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. नवनिर्वाचित रश्मि वर्मा से रंगदारी मांगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस मोबाइल से फोन कर रंगदारी मांगी गयी उस मोबाइल धारक को शिकारपुर पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार मोबाइल धारक महेशपुर गांव निवासी मुन्ना खान है. विधायक ने कहा कि सुनियोजित साजिश के तहत मुझे डराने की कोशिश हो रही है. लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं.मैं एसपी से स्वयं मिलकर शिकायत की हूं.पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि नरकटियागंज की विधायक से मोबाइल पर रंगदारी मांगे जाने की शिकायत मिली है.शिकारपुर थाने में इस मामले में कांड दर्ज की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.शीघ्र हीं आरोपित गिरफ्तार किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें