आरुषि निशंक को ग्लोबल वाटर वुमेन इंटरप्रेन्योर पुरस्कार मिला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

आरुषि निशंक को ग्लोबल वाटर वुमेन इंटरप्रेन्योर पुरस्कार मिला

arushi-nishank-global-women-enterprenure
नयी दिल्ली, 16 दिसम्बर, देश की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना और स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजक आरुषि निशंक को ग्लोबल वाटर वुमेन इंटरप्रेन्योर पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है। द एनर्जी एन्ड इनवायरमेंट फाउंडेशन द्वारा गंगा स्वच्छता संरक्षण तथा संवर्द्धन के लिए यह पुरस्कार आज एक वर्चुअल कार्यक्रम में यह सम्मान प्रदान किया गया। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, आस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के मंत्री सीनेटर मॉरिस पायने, आस्ट्रेलिया के जल संसाधन मंत्री कीथ पिट द्वारा संयुक्त रूप से यह सम्मान सुश्री आरुषि को प्रदान किया गया। सुश्री आरुषि पिछले एक दशक से स्पर्श गंगा अभियान के तहत गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य कर रही है। इसके साथ ही वह नारी सशक्तीकरण और सामाजिक क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं। वह भारत की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना है जो कईं देशों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं। वह फ़िल्म निर्मात्री भी है। पिछले साल उनके द्वारा बनाई गई फ़िल्म मेजर निराला काफी चर्चित हुई थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री की सुपुत्री सुश्री आरूषि को अब तक देश एवं विदेशों में उनकी उपलब्धियों के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं। जिनमें यूथ आइकॉन पुरस्कार (दुबई), उत्तराखंड गौरव सम्मान, भारत गौरव सम्मान, आधी आबादी अचीवमेंट आवार्ड, अटल महर्षि शिखर सम्मान आदि प्रमुख हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: