सिडनी, 06 दिसम्बर, कप्तान मैथ्यू वेड के 58 और स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ के 46 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। आरोन फिंच को विश्राम दिए जाने के कारण इस मैच में कप्तानी संभल रहे विकेटकीपर वेड ने 32 गेंदों पर 58 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया। स्मिथ ने 38 गेंदों पर 46 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 13 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 22 रन, मोएसिस हेनरिक्स ने 18 गेंदों में एक छक्के के सहारे 26 रन और मार्कस स्टोइनिस ने सात गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 16 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर दो विकेट हासिल किये। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को वेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के के सहारे 58 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचाया। वेड ने सलामी बल्लेबाज डी आरसी शॉर्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। हालांकि नटराजन ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराकर आरसी की पारी खत्म की। आरसी ने नौ गेंदों में एक चौके की मदद से नौ रन बनाए। पहला झटका लगने के बाद स्मिथ ने वेड के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन वह रन आउट हो गए। वेड ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर भारतीय कप्तान विराट की तरफ आसान कैच उछाल दिया लेकिन विराट दो प्रयासों में भी कैच को लपक नहीं पाए। तब तक वेड सिंगल लेने के चक्कर में क्रीज से बाहर निकल आये। विराट ने गेंद को संभालकर विकेटकीपर लोकेश राहुल को थ्रो किया और राहुल ने वेड को रन आउट कर दिया। इसके बाद क्रीज पर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल उतरे और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। शार्दुल ठाकुर ने वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराकर मैक्सवेल की पारी का अंत किया। मैक्सवेल ने ने 13 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाए। स्मिथ हालांकि अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे लेकिन अर्धशतक पूरा करने से पहले ही लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराकर उन्हें पवेलियन भेज दिया। स्मिथ ने 38 गेंदों में 46 रन की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया की पारी में मोएसिस हेनरिक्स ने 18 गेंदों में एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए जबकि मार्कस स्टोयनिस सात गेंदों में एक छक्के के सहारे 16 और डेनियल सैम्स तीन गेंदों में एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से नटराजन ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट, शार्दुल ने चार ओवर में 39 रन देकर एक विकेट और चहल ने चार ओवर में 51 रन लुटाकर एक विकेट लिया जबकि दीपक चाहर चार ओवर में 48 रन तथा वाशिंगटन चार ओवर में 35 रन देकर खाली हाथ रहे।
रविवार, 6 दिसंबर 2020
टी 20 : ऑस्ट्रेलिया ने बनाये पांच विकेट पर 194
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें