पटना : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य में आए दिन कहीं ना कहीं शराब की तस्करी करने वाले लोगों की गिरफ्तारी होती रहती है। अब इस कानून को और सख्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी समीक्षा बैठक में राज चित्र सहित पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया है। गत दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गई थी। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया था कि राज्य के कई पुलिसकर्मी शराब नहीं पिएंगे। इसको लेकर शपथ भी लिया जाएगा। इसी कड़ी में 21 दिसंबर को राज्य के सभी पुलिसकर्मी आजीवन शराब नहीं सेवन करने की कसम खाएंगे। बिहार के डीजीपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 21 दिसंबर को सभी पुलिस वाले को शराब नहीं पीने की शपथ लेनी होगी। डीजीपी ने इसको लेकर एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि बिहार के सभी पुलिसकर्मी 21 दिसंबर को शऱाब नहीं पीने की शपथ लें। 21 दिसंबर को पूरे बिहार के पुलिसकर्मी दिन के 11 बजे अपने दफ्तर में शऱाब नहीं पीने, शराब के कारोबार में शामिल नहीं होने की शपथ लें। गौरतलब है कि सीएम ने शराबबंदी कानून को और सख्त बनाने का निर्देश दिया है। सीएम ने अपने आदेश में कहा है कि शराब पीने वाले और शराब के कारोबार में लिप्त रहने वाले पुलिसवाले पर कड़ी कार्रवाई की जाए। हालांकि उनका यह निर्देश किस हद तक कारगर रहेगा यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा क्योंकि इससे पहले से लागू शराबबंदी कानून सिर्फ कागज पर ही कारगर नजर आते हैं।
गुरुवार, 17 दिसंबर 2020
बिहार : शराब नहीं पीने की कसम खाएंगे पुलिसकर्मी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें