जम्मू ,13 दिसंबर, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मुगल रोड के नजदीक रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के एक समूह के बीच चल रही मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर हो गए। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि पुंछ जिले के पोशाना में जारी मुठभेड़ में दोनों पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं। इससे पहले श्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के साथ पुंछ जिले में मुगल रोड के नजदीक मुठभेड़ चल रही है। श्री सिंह ने बताया कि यह मुठभेड़ पुंछ जिले के दुगरान पोशाना इलाके में शुरू हुई है। उन्होंने कहा, “ तीन दिन पहले आतंकवादियों के एक समूह ने पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसपैठ की और वह शोपियां की ओर जा रहे थे।” खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आतंकवादियों का पीछा किया और घटनास्थल पर पहुंच गयी लेकिन बर्फबारी के कारण अभियान नहीं चलाया जा सका। उन्होंने कहा, “ रविवार दोपहर बाद आतंकवादियों से सामना हुआ और उन्हें आत्मसमर्पण करने का अवसर दिया गया लेकिन उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी। कुल तीन आतंकवादी हैं जिसमें एक स्थानीय और दो पाकिस्तानी हैं।” सेना की स्थानीय इकाई भी इस अभियान में शामिल है। श्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से घाटी में चल रहे जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में बाधा पहुंचाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को लगातार घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है।
रविवार, 13 दिसंबर 2020
पुंछ मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर : दिलबाग सिंह
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें