पटना। आज जेसीबी जमकर पाटलिपुत्र अंचल और बांकीपुर अंचल में चला। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पाटलिपुत्र अंचल से 44900 रूपये तथा बांकीपुर अंचल से ₹23000 की जुर्माना राशि की वसूली की गई है। इस प्रकार आज 67900 रुपए की जुर्माना राशि की वसूली की गई। पटना शहर को जाम से मुक्ति दिलाने तथा सड़क को अतिक्रमणमुक्त कर वाहनों का सहज ,सुगम एवं सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा चला अतिक्रमण हटाओ अभियान। आज 67900 रुपये जुर्माना राशि की हुई वसूली, 133 होर्डिंग बैनर, पोल , रैंप, दुकान हटाए गए।इसमें सड़क पर से अतिक्रमित संरचना को हटाया गया तथा सड़क पर आगे बढ़े दुकानों को भी हटाया गया।इस अभियान के तहत सड़क पर वाहन परिचालन में आ रही बाधाओं के तहत अस्थाई संरचना को हटाया गया। काफी संख्या में रैंप, बांस बल्ला भी हटाए गए। 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में जिसमें ₹579500 जुर्माना राशि की हुई वसूली, 12 स्थाई संरचना, 83अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। इस अभियान में नगर निगम, पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन की टीम ने आपसी समन्वय बनाकर कार्य किया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रथम चरण की समाप्ति के उपरांत 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान का द्वितीय चरण जारी है। इस अभियान के द्वितीय चरण के तहत 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जारी अभियान के तहत नूतन राजधानी पाटलिपुत्र अंचल एवं बांकीपुर अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई की गई। पाटलिपुत्र अंचल के रुकनपुरा रेलवे लाइन से शेखपुरा मोड़ तक, नूतन राजधानी अंचल अंतर्गत हाई कोर्ट मजार से वीरचंद पटेल मार्ग को जोड़ने वाली सड़क तक, बांकीपुर अंचल अंतर्गत कारगिल चौक गांधी मैदान से एनआईटी मोड़ तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। प्रथम चरण के अतिक्रमण अभियान के तहत 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान में जिसमें ₹418350 जुर्माना राशि की हुई वसूली, 5 स्थाई संरचना, 40 अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। इस अभियान में नगर निगम पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन की टीम ने आपसी समन्वय बनाकर कार्य किया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रथम चरण की समाप्ति हुई। 14 सितंबर से 2019 से अब तक अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान के तहत ₹26446050की हुई वसूली, 165 प्राथमिकी ,1874स्थायी संरचना ,3732 अस्थाई संरचना हटाए गए।अवैध पार्किंग से 11633000 रुपए की हुई है वसूली। अतिक्रमण से मुक्त कराये गये भूमि के समुचित उपयोग हेतु चरणबद्ध तरीके से प्लान बनाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए संबंधित अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने डीएम एवं एसएसपी/ एसपी को नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस बल के बीच समन्वय स्थापित कर चरणबद्ध तरीके से नियोजित रूप मेंअतिक्रमण अभियान चलाने का निर्देश दिया।
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020
प्रमंडलीय आयुक्त पटना के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें