पटना, । मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में राज्यसभा उपचुनाव के लिए एन0डी0ए0 प्रत्याशी श्री सुशील कुमार माेदी के नामांकन में शामिल हुए। नामांकन के पश्चात पत्रकाराें से बात करते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज हम सब श्री सुशील कुमार माेदी जी काे बधाई देने के लिए आए हैं। इन्हाेंने बिहार की काफी सेवा की है। ये पहले से ही लाेकसभा, विधानसभा, विधानपरिषद् के सदस्य रह चुके है आैर अब राज्यसभा के भी सदस्य बनने जा रहे है। ये चाराें सदन के सदस्य हाेने जा रहे है। एेसा सौभाग्य बहुत कम लाेगाें काे मिलता है। इसलिए इन्हें विशेष तौर पर बधाई है। मुझे पूरा भराेसा है कि पार्टी नेतृत्व के मार्गदर्शन में ये देश की और सेवा करेंगे। इन्हें आगे आैर काम करने का माैका मिलेगा। मुझे खुशी है कि हमलाेगाें ने साथ काम किया है लेकिन हर एक पार्टी का अपना निर्णय हाेता है। ये अब राज्यसभा के लिये निर्वाचित हाेने वाले हैं। इन्हें सभी लाेग बधाई देने के लिए आए हैं। केंद्र सरकार के सहयाेग का लाभ बिहार काे मिल रहा है आैर आगे भी मिलता रहेगा। नामांकन में उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशाेर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल सहित बिहार सरकार के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, विधानपार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशाेर प्रसाद ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ @sanjayjaiswalMP व अन्य वरीय नेताओं की उपस्थिति में आज पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता @SushilModi जी ने राज्यसभा उपचुनाव केलिए भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दायर किया।श्री मोदी को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं। उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी ने कहा कि हम सबके अभिभावक बिहार के माननीय पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री @SushilModi जी के राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवम एनडीए के गणमान्य नेताओं के साथ सम्मिलित हुई। माननीय अभिभावक श्री सुशील मोदी जी को विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि भाजपा बिहार के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी के राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ शामिल हुआ।
बुधवार, 2 दिसंबर 2020
बिहार : राज्यसभा के लिए सुशील कुमार मोदी के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें