पटना. ईसाई समुदाय के महापर्व क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसम्बर को निर्माता व निर्देशक विक्टर फ्रांसिस की भोजपुरी फिल्म *गोरिया तोहरे खातिर* का रिलीज़ होगा.उन्होंनेअपनी भोजपुरी फिल्म *गोरिया तोहरे खातिर* का मुख्य पोस्टर जारी कर दिया है. निर्माता व निर्देशक विक्टर फ्रांसिस ने कहा कि यह सिनेमाघर का मुख्य पोस्टर है,जो फिल्म रिलीज के साथ साथ सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि आपलोग जानते हैं कि यह फिल्म 27 मार्च 2020 को ही एक साथ बिहार के बीस सिनेमा हॉल में रिलीज़ होने वाली थी.लेकिन वैश्विक कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लग जाने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा.अब एक बार पुन: अपने नए रंग रूप में यह फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है.पहले चरण में यह फिल्म लगभग पंद्रह से बीस सिनेमा हॉल में एक साथ रिलीज़ करने की योजना है. अभी भी कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हुआ है और बिहार के लगभग सभी सिनेमाघर बंद पड़े हैं. बस उनके खुलने के इंतजार में हैं.मेरी बहुत इच्छा है कि इसे आने वाले 25 दिसम्बर को क्रिसमस के अवसर पर रिलीज़ कर पाता पर अभी भी कुछ निश्चित नहीं है.अफसोस है कि सभी को और बिहार के दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. मैं विक्टर फ्रांसिस इस फिल्म का लेखक, निर्माता, निर्देशक के साथ साथ इसमें एक हास्य अभिनेता की भी भूमिका निभाई है आशा है आपलोग मुझे इस फिल्म में बिल्कुल नए रंग रूप में देख सकेंगे और शायद पसंद भी करेंगे. जो इस फिल्म निर्माण के विधा से जुड़े हैं वे महसूस कर सकते हैं कि आज के समय में कोई फिल्म का निर्माण करना और उसे रिलीज़ करना कितना जोखिम भरा कदम है. फिर भी मैने प्रभु कि कृपा से यह जोखिम भरा कदम उठाया है.अब प्रभु की जो मर्जी होगी वही होगा, पर मेरा विश्वास है, कि जो भी होगा अच्छा ही होगा और हमें सफलता जरूर मिलेगी.
इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं:-
नन्द किशोर मेहता,मुस्कान राज, अनिल कुमार, अजय कुमार, प्रवीण नयन, तनिषा कश्यप, पूनम सिंह राठौर, पिकी सिंह,अकांछा सिन्हा,राकेश कपूर, महेंद्र चोधरी ,एस एन त्रिपाठी, वीणा गुप्ता, उर्मिला सिंह, डॉ राजा बाबू, डॉली (आईटम गर्ल), कृष्ण कुमार, जीतन जोशी, डॉ तारिक सोहेल, मुन्ना कुमार, रांझा सागर, दुआ राज, संतोष कुमार,अभिषेक, आराधना श्री, निभा कुमारी, मानवी कुमारी, नसीम अंसारी, अंजलि कुमारी, नवीनचंद्र, सूरज कुमार, मुन्ना कुमार, विनोद कुमार,वेंकेश बाबा, आर.नरेंद्र, मनोज पाण्डेय, बॉबी प्रेमजोट, के अलावे बिहार के अन्य कलाकारों ने भूमिका निभाई है. इस फिल्म के संपादक : मनोज कुमार, संगीतकार : आलोक झा, गीतकार : महेंद्र चौधरी, वेंकटेश बाबा, अनिल कुमार, गायक: आलोक कुमार,खुशबू उतम, अमृता हैं। मारधाड़ : सेंसाई प्रिंस मिश्रा, नृत्य निर्देशक : अर्चना सोनी, आर्यन कैमरामैन :संजय कुमार, अनिल कुमार. आशा है आपलोग सभी इस फिल्म को बहुत जल्द अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकेंगे. अनुरोध है कि आप इसे अपने दोस्तों,और भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के बीच जरूर ही आगे बढ़ाएंगे और उन्हें भी अनुरोध करें कि वे भी इसे अपने मित्रों को शेयर करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें