अरुण कुमार ( बेगूसराय ) बेगूसराय जिला क्षेत्र के बरौनी में निर्माणाधीन हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल खाद कारखाना) में काम करने वाली कंपनियों द्वारा अनदेखी किए जाने से आक्रोशित सैकड़ों मजदूरों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है।बरौनी खाद कारखाना कर्मचारी यूनियन के बैनर तले गेट पर धरना पर बैठे मजदूरों का कहना है कि निर्माण कार्य में जुटी सबसे बड़ी कंपनी "एल एंड टी" द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है।मनमाने तरीके से मजदूरों को हटाया जा रहा है। 23 नवम्बर को भी जब मजदूरों ने हड़ताल किया था तो जिला प्रशासन, फर्टिलाइजर प्रबंधन, कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी यूनियन के बीच वार्ता कर एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का समाधान करने का निर्णय लिया गया था।लेकिन आज 16 दिन बीत जाने के बावजूद करार की अनदेखी किया जा रहा है।बोर्ड रेट के मुताबिक पेमेंट नहीं शुरू किया गया है, हटाए गए मजदूरों को वापस काम पर नहीं रखा जा रहा है, स्थानीय किसी भी लोगों को काम नहीं दिया जा रहा है।फर्टिलाइजर के अधिकारी अपने वायदे से मुकर गए हैं, इसलिए अब सभी मामलों का समाधान होने तक यह हड़ताल तबतक जारी रहेगा जबतक की सभी समस्याओं का सामाधान नहीं ही जाता है।
बुधवार, 9 दिसंबर 2020
बरौनी हर्ल खाद कारखाना के मजदूर गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें