अरुण कुमार (बेगूसराय) बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना पुस्तकालयों को समृद्ध किये बिना अधूरी है अतः गाँव गाँव में इसे आंदोलन का रूप लेकर विकसित किया जाना चाहिये।ये बातें प्रखंड क्षेत्र के काजी रसलपुर पंचायत स्थित भारती पुस्तकालय फतेहपुर के सभागार में डॉ भीमराव अंबेडकर के 64 वें पुण्यतिथि पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिने अभिनेता अमिय कश्यप ने रविवार को कही।अभिनेता कश्यप ने कहा कि इस बदलते दौर में फतेहपुर के युवाओं ने जिस कर्मठता व तत्परता से इस पुस्तकालय को जीवंत किया वह सभी गाँवों के लिए प्रेरणादायी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद मिश्रा एवं संचालन सामाजिक कार्यकर्ता सत्यजीत सोनू ने किया।उक्त अवसर पर पुस्तकालय परिसर में ही जनसहयोग द्वारा प्रदत्त एल.ई.डी. टी वी का लोकार्पण अतिथियों के द्वारा किया गया।उपस्थित वक्ताओं ने बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए उनके विचारों को समाज में फैलाने का संकल्प भी दोहराया।पुस्तकालय समिति की ओर से राष्ट्रीय उच्च विद्यालय की शिक्षिका पुष्पा कुमारी, महेश्वर राय, ब्रह्मदेव पासवान, राजीव सिंह, साहिल शांडिल्य, चंद्रशेखर मिश्रा, रोहित कुमार, राहुल कुमार सिंह, पत्रकार मिंटू झा आदि को सम्मानित भी किया गया।मौके पर शशांक शेखर, सुनील कुमार, उदनेश्वर मिश्रा, रविरंजन, भीम कुमार, अविनाश मंगल, रौशन कुमार, गौरव मोनू आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रविवार, 6 दिसंबर 2020
बेगूसराय : प्रेरणादायी फतेहपुर का "भारती पुस्तकालय" की गतिविधियाँ।
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें