बिहार : वैश्विक कोरोना वायरस का कहर क्रिसमस त्योहार पर पड़ने लगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 दिसंबर 2020

बिहार : वैश्विक कोरोना वायरस का कहर क्रिसमस त्योहार पर पड़ने लगा

  • इस बार क्रिसमस मिलन समारोह का शोर नहीं..

covid-effect-on-christmus
पटना. वैश्विक कोरोना वायरस का कहर क्रिसमस त्योहार पर पड़ने लगा हैं. ईसाई समुदाय के लोग बच के बचाकर त्योहार मनाने की तैयारी में लग गये हैं.युवाओं को दरकिनार क्रिसमस कैरोल सॉग पेश किया गया.पूर्व की तरह द्वार-द्वार न जाकर मोहल्ला के नुक्कड़ पर परम्परागत गीत प्रस्तुत किये. आज से आगामी क्रिसमस डे के अवसर बालक येसु के जन्म लेने के पैगाम को हर्षोल्लास के साथ कैरोल गीत पेश किया गया. बालक येसु के जन्म लेने के पैगाम देने टोलियों में लोग बंट गये. लोकधर्मी एस. के. लॉरेंस के अनुसार लगभग दस-दस वयस्क धर्मियों की कई टोली ईसाई बहुल इलाकों में निकल पड़ी है.इस सन्दर्भ में शनिवार के दिन एक टोली  टीचर्स एन्कलेव कॉलोनी,शिवाजी नगर , दीघा में पहुंची.जिसका कॉलोनी के सभी भक्त जनों ने उनका स्वागत करते हुए इस कर्णप्रिय भक्तिमय कैरोल गीत के कार्यक्रम में सहर्ष सम्मिलित हो भक्तिमय बना दिया. इस बीच पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष है सेबास्टियन कल्लूपुरा.उनके निर्देशानुसार ख्रीस्त जयंती के अवसर पर निम्नलिखित कार्यक्रम तय किये गये हैं.काेराना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियाें के आलोक में ख्रीस्त जयंती का मिस्सा क्षेत्रवार किया जायेगा. सभी भक्ताें से अनुराेध किया गया है कि आप अपने क्षेत्र के मुताबिक ही मिस्सा के लिए आयें ताकि चर्च में भीड़ की संभावनाआें को कम किया जा सके. इस बार क्रिसमस त्योहार के अवसर पर 24 दिसंबर को अर्घरात्रि त्योहारी मिस्सा न करके त्योहार की पूर्व संध्या पर पहला मिस्सा शाम छह बजे से किया जाएगा.इस मिस्सा में बालूपर, शिवाजी नगर, गंगा विहार काॅलाेनी के श्रद्धालु भाग लेंगे.दूसरा त्योहारी मिस्सा शाम आठ बजे से होगा.इस मिस्सा में कुर्जी क्रिश्चियन काॅलोनी, मगध काॅलाेनी, आर.बी. आई. बैंक काॅलाेनी, विकास नगर व काेठिया के भक्तगण शामिल होंगे. वहीं क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को पहला मिस्सा सुबह सात बजे से होगा. इस मिस्सा में फेयर फील्ड कॉलोनी, बाँसकाेठी, मखदुमपुर, हमीदपुर, संत माइकल कॉलोनी व बुजुर्ग दीघा के लोग शामिल होंगे. दूसरा मिस्सा सुबह साढ़े आठ बजे से हाेगा.इसमें पल्ली के बीमार और बुजुर्गों लोगों काे प्राथमिकता देते हुए और छुटे हुए लोगाें के लिए मिस्सा होगा. कोरोना के मद्देनजर 25 दिसंबर काे सुबह मिस्सा के तुरंत बाद गिरजाघर के परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा और दर्शनाभिलाषियाें के लिए नहीं खोला जायेगा.आप सभी लोगों ने काफी त्याग करके पल्ली समुदाय के कार्यक्रमों काे संचालित करने में आपना बहुमूल्य याेगदान दिया है.इस बार भी योगदान दें.

कोई टिप्पणी नहीं: