- एसपी बोले : दारू के कारोबारियों की नकेल कस कर ही दम लेंगे।
जमुई (आर्यावर्त संवाददाता) हिम्मतबहादुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में बरहट थाना अंतर्गत बखारी गांव के समीप अवस्थित घने जंगल में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। पुलिस द्वारा संचालित खोजी कार्य में घनघोर जंगल के भीतरी हिस्से से करीब पांच हजार लीटर देशी दारू , एक हजार किलोग्राम से अधिक महुआ , लगभग एक हजार जरकिन आदि आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया।अवैध शराब का जखीरा मिलने के बाद एसपी श्री मंडल के साथ टीम में शामिल पुलिस अधिकारी और जवान गदगद हैं। उधर आमजन भी दारू के अवैध भंडारण का भंडाफोड़ किये जाने पर पुलिस का गुणगान करने लगे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री मंडल ने बताया कि सटीक जानकारी के आधार पर बखारी गांव के समीप घनघोर जंगल में पुलिस अधिकारियों और जवानों के सहयोग से तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने खोजी अभियान में पांच हजार लीटर से अधिक देशी दारू के बरामद किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि करीब एक हजार किलोग्राम महुआ , लगभग एक हजार जरकिन भी बरामद किया गया। श्री मंडल ने आगे बताया कि ठोस जानकारी मिलने के बाद टीम गठित कर घने जंगल में तलाशी किये जाने के साथ शराब के कारोबारियों की कमर तोड़ने का भागीरथी प्रयास किया गया। उन्होंने सरकार के शराबबंदी कानून को शत - प्रतिशत धरातल पर उतारे जाने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि दारू के कारोबारियों की नकेल कस कर ही दम लेंगे। एसपी श्री मंडल ने जनहित में इस अभियान को सफल बनाने के लिए आमजनों से सकारात्मक सहयोग की अपील की। एएसपी अभियान सुधांशु कुमार , बरहट थानाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने तलाशी अभियान में हिस्सा लिया और जिला प्रशासन को उपलब्धि से विभूषित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें