- भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र बुधौलिया एवं सब इंस्पेक्टर नन्दनी शर्मा द्वारा किया गया एसआरबी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट का उद्घाटन।
दतिया। इंदरगढ़ नगर में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया एवं नन्दनी शर्मा के द्वारा एसआरबी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूट उद्दघाटन सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर एसआरबी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के संचालक शिवम तिवारी, बृजेंद्र कुशवाहा एमडी रवि बसेडिया, संजीव कुमार के साथ इंस्टिट्यूट स्टाफ नरेंद्र कुशवाहा, सुनील सिंह, हेमंत कुमार को जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया एवं सब इंस्पेक्टर नन्दनी शर्मा ने बधाई देते हुए कहा ये एक अच्छा प्रयास रहा एसआरबी परिवार का न्यूज़ मीडिया क्षेत्र में सफलता हासिल करके अब शिक्षा विभाग में भी सफलता हाशिल करने के लिए अच्छा कदम उठाया और कहा की सर्बोत्तम शिक्षा हाशिल करके व्यक्ति अपने परिवार और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकता है, मेरी आशा है कि एसआरबी गरीब बच्चों के लिये बेहतर शिक्षा दे, ओर प्रगति की राह पर अग्रसर हो, विद्यादान महादान होता है। इस मौके पर एसआरबी संचालक शिवम तिवारी ने कहा कि एसआरबी की शिक्षा के क्षेत्र में राह शहर को गाँव से जोड़ेगी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में निचले स्तर तक उच्च शिक्षा पहुंच सके। उक्त जानकारी रवि बसेडिया ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें