अरुण कुमार ( बेगूसराय ) विधान पार्षद् सह कुंभ सेवा समिति के महासचिव रजनीश कुमार ने क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है, आभार व्यक्त करने का मुख्य कारण यह है कि सांसद महोदय ने सिमरिया गंगाधाम के विकास के लिए पहल और प्रयास शुरू कर दिया है। विदित हो कि सिमरियाधाम में हरकी पौड़ी की तरह जानकी पौड़ी के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से प्रयास हेतु बीते अक्टुबर महीने में मंत्री के दिल्ली स्थित कार्यालय में कुंभ सेवा समिति के महासचिव सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने उनसे सम्पर्क किया था, जिसपर उन्होंने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया था।विधान पार्षद् श्री कुमार ने कहा कि सिमरियाधाम के समग्र विकास एवं जानकी पौड़ी निर्माण के लिए बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी से भी मिलकर इस पर चर्चा की है तथा विधान परिषद् में भी कई बार इस विषय को रखा गया है। सरकार ने भी इस विषय को संज्ञान में लेते हुए एक विस्तृत डीपीआर बनाने का निदेश दिया है। विदित हो कि वर्ष 2011 में कुंभ के आयोजन से ही सिमरियाधाम के विकास की चर्चा जारी है। 2017 के कुंभ मेला उद्घाटन के अवसर पर स्वयं मुख्यमंत्री बिहार सरकार ने हरिद्वार की तर्ज पर सिमरिया -धाम को विकसित करने का आश्वासन दिया है। श्री कुमार ने कहा कि सिमरिया गंगा धाम मिथिला की गौरव स्थली है इसलिए जगत जननी जानकी के नाम पर जानकी पौड़ी का निर्माण कराकर बिहार में गंगा पर्यटन की दिशा में बड़ा काम किया जा सकता है। केवल सिमरिया में सीढ़ी एवं जनसुविधा के निर्माण भर से यहाँ का विकास अधूरा रहेगा।इसलिए कुंभ सेवा समिति की परिकल्पना है कि सिमरियाधाम में प्रवाहित गंगा की पश्चिमी धारा से एक अलग उपधारा निकाल कर स्नान एवं जल ग्रहण हेतु सुरक्षित तथा स्वच्छ पौड़ी का निर्माण हो जैसा कि हरिद्वार में बना हुआ है। विधान पार्षद् रजनीश कुमार ने आगे बताया कि इस निर्माण के लिए तैयार हो रहे डीपीआर निर्माण में उन सभी संस्थाओं जैसे सर्वमंगला अध्यात्म योगपीठ (सिद्धाश्रम सिमरिया), कुंभ सेवा समिति बेगूसराय, कल्पवास मेला आयोजन समिति सहित कई अन्य संस्थाओं के बीच भी विचार समायोजित किये जाने हेतु जिलाधिकारी बेगूसराय से मांग रखी है। उन्होेंने कहा कि इसके लिए एक बार इस तरह की सभी संस्थाओं के प्रमुख लोगों के साथ जिलाधिकारी, बेगूसराय बैठक करें ताकि जानकी पौड़ी का एक समृद्ध स्वरूप लोगों के समक्ष आ सके।
रविवार, 6 दिसंबर 2020
बेगूसराय : रजनीश कुमार ने गिरिराज सिंह को दिया बधाई
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें