नयी दिल्ली 16 दिसम्बर, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 2251.25 मेगा हर्टज स्पेक्ट्रम की नीलामी को आज मंजूरी दे दी ये स्पेक्ट्रम 20 वर्ष के लिए आवंटित किये जायेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई बैठक में इस निर्णय से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कुल 2251.25 मेगा हर्टज स्पेक्ट्रम की नीलामी का निर्णय लिया गया है जिसकी वैधता 20 वर्ष तक रहेगी। उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम का रिजर्व मूल्य 3,92,332.70 करोड़ रूपये रखा गया है। श्री प्रसाद ने कहा कि इसके लिए इसी महीने आवेदन से संबंधित प्रक्रिया शुरू की जायेगी और नीलामी आगामी मार्च में शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ये स्पेक्ट्रम 700 , 800, 900, 1800, 2100, 2300 और 2500 मेगा हर्टज फ्रीक्वेंसी बैंड में आवंटित किये जायेंगे। इससे पहले स्पेक्ट्रम की नीलामी का फैसला चार साल पूर्व वर्ष 2016 में लिया गया था।
बुधवार, 16 दिसंबर 2020
बाइस सौ मेगा हर्टज स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंत्रिमंडल की मंजूरी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें