नयी दिल्ली, 17 दिसम्बर, नगर निगम की 13000 हजार करोड़ रुपए की बकाया राशि की अदायगी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर बैठे दिल्ली के तीनों महापौरों ने गुरुवार से अनिश्चितताकालीन भूख हड़ताल शुरु कर दी। उत्तरी दिल्ली नगर निगम महापौर जयप्रकाश, दक्षिणी नगर निगम महापौर अनामिका मिथिलेश सिंह, पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर निर्मल जैन सात दिसम्बर से मुख्यमंत्री आवास पर कड़ाके की ठंड के बावजूद लगातार घरने पर बैठे हैं। उत्तरी निगम के महापौर जयप्रकाश ने बताया कि आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु कर दी है। अक्टूबर में भी तीनों महापौरों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर धरना दिया था। गौरतलब है कि धन की कमी और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने की वजह से कई बार कर्मचारी भी हड़ताल कर चुके हैं। निगम महापौरों का आरोप है कि केजरीवाल सरकार बकाया राशि नहीं दे रही है जिससे निगमों की माली हालात काफी खराब हो चुकी है। श्री जय प्रकाश का आरोप है कि लाखों निगमकर्मी कोरोना काल में सैनिटाइजेशन, साफ- सफाई के काम में जुटे हैं, वहीं दिल्ली सरकार उनका पैसा रोककर बैठी है।
गुरुवार, 17 दिसंबर 2020
दिल्ली के महापौरों का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें