पटना : चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से निदेशक के बंगला और फिर वहां से पेइंग वार्ड शिफ्ट करने पर रांची हाईकोर्ट ने हेमंत सरकार से जवाब मांगा है। इसके साथ ही कोर्ट ने सेवादार के नियुक्ति को लेकर भी जवाब मांगा है। जानकारी हो कि लालू पर आरोप है कि उन्होंने भाजपा विधायक को फोन कर उनपर दबाव बनाने की कोशिश की, ताकि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के दौरान वह अनुपस्थित रहें। इस फोन कॉल को रिकॉर्ड कर लिया गया था। इसके कुछ देर बाद ही लालू यादव को निदेशक के बंगला और फिर वहां से पेइंग वार्ड शिफ्ट कर दिया गया था । दरसअल लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने हेमंत सरकार से जवाब मांगा है। 18 दिसंबर को इस मामले पर सुनवाई होने वाली है। इस दौरान सरकार को जवाब देना है। जानकारी हो कि हाईकोर्ट ने तीन माह के अंदर लालू यादव से मिलने वाले की सूची भी मांगी थी। जो नहीं दी गई थी। जिसको लेकर जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने कारा महानिरीक्षक और बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक को शो कॉज जारी करते हुए रिपोर्ट मांगी थी।
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020
लालू यादव से मिलने वालों की सूची तलब, हेमंत सरकार के छूटे पसीने
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें