पटना : बिहार में अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान हो गया है। अब लोग घर बैठे भी ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। इतना ही नहीं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगने वाला शुल्क भी अब कम हो गया है। बिहार परिवहन विभाग द्वारा अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले के मुकाबले 50 रूपये कम देने होंगे। जानकारी हो कि पहले लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए 790 रूपये लगते थे। लेकिन अब 1 दिसंबर से यह शुल्क घटकर 740 रुपये हो गया है। इसके अलावा अब आवेदक मनपसंद तिथि का स्लॉट भी बुक करा सकते हैं। आवेदक द्वारा चयन की गई तिथि पर ड्राइविंग परीक्षा देने के लिए आना होगा। इसमें वाहनों के विषय में ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है। उसी समय लर्निंग लाइसेंस बनाने की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाती हैं। इसकी परीक्षा देने के लिए आवेदक को पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासी पता के रूप में वोटर कार्ड, बैंक या डाकघर का पासबुक, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि लेकर जाना पड़ता है। परीक्षा में पास होने के बाद लाइसेंस डाक के माध्यम से अपने आप घर पर पहुंच जाता है। जिला परिवहन कार्यालय ड्राइविंग लाइसेंस डाक से घर भेजता है। यानी अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए जिला परिवहन कार्यालय आने की जरूरत नहीं हैं।
गुरुवार, 3 दिसंबर 2020
बिहार : सस्ता हुआ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, खुद से तय करें परीक्षा तिथि
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें