बिहार : पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम सेवानिवृत्त हुए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

बिहार : पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम सेवानिवृत्त हुए

father-William-retired
पटना. रोम में रहने वाले परम पावन पोप फ्रांसिस ने पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा येसु समाजी (74) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया .वे पटना महाधर्मप्रांत के प्रथम महाधर्माध्यक्ष बीजे ओस्ता के सेवानिवृत होने के बाद पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष मनोनीत हुए थे.वे 13 साल तक पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष के पद पर काबिज रहे.सेवानिवृत होने की घोषणा बुधवार 9 दिसंबर को शाम 4.30 बजे सार्वजनिक की गयी. महाधर्माध्यक्ष विलियम का जन्म 5 मार्च, 1946 को कर्नाटक के मदनथियार में हुआ था.वे 01 जुलाई, 1965 को अंतर्राष्ट्रीय संस्था येसु समाज में शामिल हो गए.उनका 03 मई,1976 को विधिवत पुरोहिताभिषेक किया गया.उन्होंने अपना दार्शनिक अध्ययन तमिलनाडु के शंभनबागुर और पुणे में ज्ञान दीप विद्यापीठ में धर्मशास्त्र में किया.विभिन्न स्थानों में जेसुइट समुदायों से बेहतर तालमेल था. मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत में संचालित माइनर सेमिनरी के रेक्टर के रूप में कार्य किया. विभिन्न चर्चों में एक पल्ली पुरोहित, मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप के सचिव और पटना जेसुइट प्रांत के 1995 से 2001 तक प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. उन्हें 12 दिसंबर, 2005 को बक्सर धर्मप्रांत का पहला बिशप मनोनीत किया गया था और 25 मार्च, 2006 को मेरी मदर ऑफ पेरीचुअल हेल्प कैथेड्रल बक्सर के पर्व के दिन बिशप बने.वह एक साल तक मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के प्रशासक भी रहे. वह बिशप के रूप में अपनी नियुक्ति के समय बक्सर जिले में इटारसी के पल्ली पुरोहित थे. पोप बेनेडिक्ट XVI ने उन्हें 1 अक्टूबर, 2007 को पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया. वह उस समय 44 साल के पुरोहित थे और 14 साल के लिए बिशप थे. महाधर्माध्यक्ष विलियम 1996 के बाद से अपने पारिस्थितिक मंत्रालयों के लिए भी जाने जाते थे, खासकर जब उन्होंने महानगर में दस एकड़ की मुख्य भूमि को पहली बार बायो-रिजर्व बनाने के लिए स्थापित किया था. वह महाधर्माध्यक्ष था जिसने सभी चर्चों और समुदायों को क्रिसमस के लिए बिजली की रोशनी में लिप्त नहीं होने के लिए लिखा था क्योंकि 52 किलोग्राम कोयले से एक यूनिट बिजली का उत्पादन होता है. उन्होंने हमेशा अपने लोगों से खड़े होने और विशेष रूप से बिजली और पानी के संरक्षण पर कार्रवाई करने का आग्रह किया.

कोई टिप्पणी नहीं: