स्टार्क का समर्थन करते हुए फिंच ने कहा, डरने की जरूरत नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

स्टार्क का समर्थन करते हुए फिंच ने कहा, डरने की जरूरत नहीं

finch-stand-with-starc
कैनबरा, एक दिसंबर, भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में दबदबा बनाने वाले आस्ट्रेलिया के शीर्ष तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की फॉर्म चिंता का विषय है लेकिन कप्तान आरोन फिंच ने मंगलवार को इस अनुभवी गेंदबाज का समर्थन करते हुए कहा कि अभी डरने की कोई जरूरत नहीं है। सीमित ओवरों के प्रारूप में नई गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में जूझ रहे हैं। पहले दो एकदिवसीय मैचों में स्टार्क सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए जबकि इस दौरान उन्होंने 18 ओवर में 147 रन लुटाए। आस्ट्रेलिया की टीम हालांकि दोनों मैच जीतने में सफल रही। फिंच ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहा है और आपको समझना होगा कि उसका स्तर उससे कहीं बेहतर है जिसकी आप अधिकांश लोगों से उम्मीद कर सकते हैं। इसका कारण यह है कि पिछले आठ या नौ साल में उसने अपना दबदबा बनाया है विशेषकर सफेद गेंद के क्रिकेट में।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसे गेंद को स्विंग करना पसंद है लेकिन वास्तविकता यह है कि जब आप बड़े लक्ष्य का बचाव कर रहे हों और अच्छे खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हों तो वे आपको निशाना बनाते हैं।’’ स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस को अंतिम वनडे से आराम दिया गया है और फिंच ने कहा कि उन्होंने चर्चा की है कि स्टार्क का इस्तेमाल कैसे किया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘आज हम बात करेंगे कि हम क्या चीज अलग कर सकते हैं। यह रणनीतिक चीज होगी या पारी में जब उसका इस्तेमाल होगा उसे बदला जाएगा।’’ फिंच ने कहा, ‘‘हम इस बारे में आज बात करेंगे लेकिन निश्चित तौर पर मेरे नजरिये से डर की कोई बात नहीं है।’’ पिछले साल विश्व कप से स्टार्क की फॉर्म में गिरावट आई है। उन्होंने इस दौरान 11 मैचों में 12 विकेट चटकाए जबकि 6.28 रन प्रति ओवर की गति से रन दिए। चोटिल स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर के अंतिम वनडे से बाहर होने और श्रृंखला पहले ही अपने नाम करने के बाद फिंच ने संकेत दिए कि उनकी टीम शीर्ष क्रम में प्रयोग कर सकती है। फिंच ने कहा, ‘‘हमने अब तक टीम का चयन नहीं किया है लेकिन हमारे पास कुछ विकल्प हैं। हम मैथ्यू वेड को टीम में जगह देते हैं या मार्नस (लाबुशेन) पारी का आगाज करता है। एलेक्स कैरी ने अतीत में काफी बार ऐसा किया है। लेकिन मध्यक्रम पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘श्रृंखला में 2-0 से आगे होने का फायदा यह है कि आप प्रयोग कर सकते हो या फिर चाहे तो सुरक्षित विकल्प के साथ खेल सकते हो।’’ वार्नर को रविवार को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी थी और वह सीमित ओवरों की श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं जबकि उनका चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलना भी संदिग्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: