दवाई दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण
अभाविप ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता के रूप मंे मनाया, सफाई फायटरों का पैर प्रक्षालन कर उन्हें गमछा पहनाकर अंबेडकर की तस्वीर की भेंट
झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की झाबुआ इकाई ने देष के संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर को सामाजिक रूप में मनाया। इस निमित्त नगरपालिका परिषद् झाबुआ में कार्यक्रम का आयोजन कर नपा के सफाई फाटयरों का पैर प्रक्षालन कर उन्हें गमछा पहनाकर अंबेडकर की तस्वीर भेंट की गई। जानकारी देते हुए अभाविप के नगर मंत्री दर्षन कहार ने बताया कि प्रतिवर्ष अभाविप द्वारा डाॅ. अंबेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 6 दिसंबर, रविवार को दोपहर दोपहर 12 बजे नगरपालिका परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर कोरोनाकाल में जमीनी स्तर पर अपनी सराहनीय सेवाएं देने वाले सफाई फायटरों का सम्मान किया गया। प्रारंभ में मुख्य अतिथि अभाविप की विभाग प्रमुख श्रीमती सीमा त्रिवेदी ने डाॅ. अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। बाद अभाविप की नगर अध्यक्ष डाॅ. कचन चैहान एवं अन्य पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं में शैलेन्द्र पंवार, अंजना, अभिषेक सोलंकी, खूषबू पांडे, वैभव जैन, आयुष मिश्रा कुसुम बबेरिया आदि ने सफाई फायटरों का पद पक्षालन करते हुए उन्हें गमछा पहनाकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर अभाविप की विभाग प्रमुख सीमा त्रिवेदी ने बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर प्रकाष भी डाला। सफाई टीम की ओर से नेतृत्व नपा के सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया ने किया। संचालन नगर मंत्री दर्शन कहार ने किया। इस अवसर पर विषेष रूप से मप्र राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेष परमार, मप्र षिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कोठारी, धुमसिंह सिंगाड़ आदि भी उपस्थित थे।
अभा राजेन्द्र जैन महिला परिषद् शाखा झाबुआ की अध्यक्ष मंजु पोरवाल एवं सचिव किरण मेहता मनोनीत, दी गई शुभकामनाएं
झाबुआ। अखिल भारतीय राजेंद्र जैन महिला परिषद् शाखा झाबुआ के चुनाव साध्वी भगवंत विद्वत गुणा श्रीजी मसा एवं रश्मि प्रभा श्रीजी मसा की प्रेरणा से एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आशा कटारिया के सानिध्य में संपन्न हुए। जिसमंे सर्वानुमति से अध्यक्ष श्रीमती मंजु पोरवाल एवं सचिव किरण मेहता को बनाया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष सुषमा जैन एवं आषा रूनवाल, कोषाध्यक्ष कामिनी भंडारी एवं ज्योति लोढ़ा, सह-सचिव उषा बाबेल एवं श्रुति संदीप सकलेचा, प्रचार मंत्री प्रभा मुथा एवं रजनी रूनवाल, वैयावच्च मंत्री श्वेता भंडारी, डिंपल देवड़ा, शीला कटारिया एवं रूचि नाकोड़ा, षिक्षा मंत्री शीला संघवी एवं सरिता बाबेल, सांस्कृतिक मंत्री एवं पीआरओ सोनल बाबेल, निक्की पोरवाल एवं हंसा कोठारी तथा बधाई मंत्री मीनल बाबेल को मनोनीत किया गया।
कार्यकारिणी सदस्यांे में ये शामिल
कार्यकारिणी सदस्यों में कल्पना सकलेचा, नमिता प्रधान, नीता मेहता, दिव्या संघवी एवं इंदिरा वागरेचा को सम्मिलित किया गया। मनोनयन अवसर पर महिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बाबेल, राष्ट्रीय वैयावच्च मंत्री श्रीमती किरण भंडारी एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष अंजु भंडारी भी उपस्थित थी। सभी नव-मनोनीत पदाधिकारी-सदस्यांे को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कटारिया ने बधाई प्रेषित की है।
आजाद अध्यापक संघ की कार्यकारिणी यथावत रहेगी -ः जिलाध्यक्ष पप्पूसिंह हटिला, दोनो संघ का रजिस्ट्रेषन अलग-अलग
झाबुआ। आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष पप्पूसिंह हटिला ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि आजाद अध्यापक संघ का रजिस्ट्रेषन वर्ष 2014 में हुआ था। जिसका पंजीयन क्रमांक 03-07-04-17026-14 है। जिनकी अधिकृत प्रांताध्यक्ष श्रीमती षिल्पी षिवान थी एवं वर्तमान में वह इस संघ की प्रांताध्यक्ष है। भरत पटेल ने वर्ष 2017 में आजाद अध्यापक संघ से अलग होकर एक नए संघ का गठन किया। जिसका रजिस्ट्रेष नंबर 05-25-01-3522-17 है। इस संघ का नाम आजाद अध्यापक षिक्षक संघ है तथा इनके प्रांताध्यक्ष भरत पटेल है। इस संघ का प्रचलन वर्ष 2019 से हुआ।
यथावत रहेगी कार्यकारिणी
श्री हटिला ने प्रेेस विज्ञप्ति के माध्यम से स्पष्ट किया है कि दोनो संघ अलग-अलग है एवं उनका रजिस्ट्रेषन क्रमांक भी अलग-अलग होकर प्रांताध्यक्ष भी अलग-अलग है। श्री हटिला ने कहा कि वे आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष होने से उक्त संघ की कार्यकारिणी यथावत रहेगी।
आचार्य सुरेषचन्द्र विजयजी मासा को देवझिरी में ग्रामीणजनो द्वारा किया आगमन
मतपत्र मुद्रण कार्य के लिए निविदाए
झाबुआ,। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल की ओर से जिला इन्दौर, खण्डवा, खरगोन, धार, झाबुआ, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, में वर्ष 2020-21 में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए मतपत्रों के मुद्रण के लिए जिलावार मुहरबंद निविदाए आमंत्रित की गई है। निविदा फार्म एक सौ रूपये में प्रदाय किया जावेगा। यह संबंधित जिले के कलेक्टर कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन से प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित फार्म में भरी निविदाए जिले के कलेक्टर कार्यालय में 10 दिसम्बर 2020 को अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त की जावेगी और उसी दिन अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी। मुद्रण के लिए चुनाव चिन्ह तथा चुनाव चिन्हों के सांचे/सीडी कलेक्टर कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन द्वारा उपलब्ध कराए जावेंगे। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन से कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत दिसम्बर अन्त तक लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें -श्री सिंह
झाबुआ,। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले में 13 लाख 49 हजार 381 हितग्राहियों के कार्ड बनाने का लक्ष्य है। जिसके विरूद्ध जिले में अब तक 2 लाख 21 हजार 424 हितग्राहियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। शनिवार को जिले में एक ही दिन में 12 हजार 407 हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। यह जानकारी कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने शनिवार को कलेक्टेªट सभा कक्ष में आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक में दी। श्री सिंह ने इस बैठक में कलस्टरवार योजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कडी मेहनत करें तथा जिले में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए निचले स्तर के मैदानी अमले का पूर्ण सहयोग लिया जावे। जिसमे ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, चैकिदार शामिल है। श्री सिंह ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में सभी काॅमन सर्विस सेंटर आॅपरेटर कार्य करेगें। सभी बीएलई पंचायत भ्रमण करेंगे इसकी पूष्टि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को करना होगा। बडी जनपद पंचायत और अधिक सक्रिय होकर कार्य करें। कलेक्टर श्री सिंह ने जन अभियान परिसद के जिला समन्वयक को निर्देश दिए है कि वे प्रस्फुटन समितियों को और अधिक सक्रिय करें ताकि इस योजना की प्रगति में सुधार आ सके। उन्होने जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम को निर्देश दिए हैं कि वे जिले में महिला स्व सहायता समूह को सक्रिय कर आयुष्मान भारत योजना की प्रगति में सुधार करें। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित कर इन अधिकारियों का आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के कार्य में सहयोग लिया जावे। उन्होने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कलस्टर का भ्रमण करें और कलस्टर स्तर तथा ग्राम पंचायतों पर आने वाली कठिनाईयों और समस्याओं का निराकरण अपने स्तर पर करने का प्रयास करें। इसकी सूचना संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दें। श्री सिंह ने इस योजना के तहत दिसम्बर अंत तक लक्ष्यपूर्ति करने के निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जयपाल सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी जिला समन्वयक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- एक ही दिन में 12 हजार 407 हितग्राहियों के आयुष्मान भारत के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण, जिले में अब तक 2 लाख 21 हजार 424 कार्ड बनाए जा चुके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें