कांग्रेस और विपक्षी दल किसानों में जो भ्रम फैला रहे है, उसमें उन्हें कभी कामयाबी नहंीं मिलेगी -ः पूर्व मंत्री एवं विधायक तुलसी सिलावट, जिला भाजपा द्वारा पत्रकारवार्ता का किया गया आयोजन
झाबुआ। 14 दिसंबर, सोमवार को झाबुआ जिले के दौरे पर आए मप्र के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं सांवेर विधायक तुलसी सिलावट ने दोपहर 3.30 बजे से अंबा पैलेस परिसर मंे पत्रकारवार्ता भी ली। जिसमें उन्होंने देष के प्रधानमंत्री एवं उनके नेतृत्व मंे कंेद्र सरकार द्वारा जो महत्वपूर्ण कृषि विधयेक बिल लोकसभा में पारित करवाए है, उन्हें किसान हितैषी बिल बताया। साथ ही कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा उक्त बिलांें को लेकर किसानांे में जबरन का जो भ्रम फैलाया जा रहा है, उस पर तीखा पलटवार भी किया। पत्रकारवार्ता में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक श्री सिलावट ने बताया कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मप्र के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने हमेषा किसानों का भला चाहा है। यह दो महत्वपूर्ण कृषि विधेयक बिल भी किसानों के लिए लाभकारी बिल होकर देष और मप्र तथा झाबुआ जिले के भी प्रत्येक किसानों को लाभ मिल सके, ऐसे कंेद्र सरकार और मप्र सरकार के प्रयास है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से देखने मंें आ रहा हैकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल एकजुट होकर इस बिल के समर्थन मंे किसानों को गुमराह कर भ्रग फैला रहे और जो साजिष रच रहे है, उसमें हम उन्हें कभी कामयाब नहीं होने दंेगे।
देष में 80 लाख किसानों को मिल रहा लाभ
श्री सिलावट ने आगे बताया कि कृषि विधेयक बिलों मंे किसानांे के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देष के 80 लाख किसानांे को इसका लाभ मिल रहा है। सरकार की योजना प्रत्येक किसान तक पहुंचकर उन्हें लाभान्वित करने की है। विपक्षी दलों के भ्रम का पर्दाफाष करने के लिए 16 दिसंबर, बुधवार को दोपहर 12 बजे से इंदौर मंें संभाग स्तर का किसान सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। जिसे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाष विजयवर्गीय एवं मप्र शासन के मंत्री नरोत्तम मिश्रा संबोधित करेंगे। इंदौर संभाग, जिसमें झाबुआ जिला भी सम्मिलित है, सभी किसान भाईयों की इसमंे शत-प्रतिषत सहभागिता ही हमारा लक्ष्य है।
पुनः मंत्री बनाने की जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व की
पत्रकारांें द्वारा पूर्व मंत्री श्री सिलावट से उन्हें मप्र सरकार मंे पुनः मंत्री बनाए जाने की बात पूछने पर उन्होंने बताया कि यह कंेंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेष नेतृत्व तय करेगा और मंत्री पद नहीं दिए जाने पर इस्तीफे दिए जाने या विरोध आदि की बात से साफ इंकार किया। पत्रकारवार्ता मंे श्री सिलावट के साथ मुख्य रूप से वरिष्ठ संतोष मेहता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक के अतिरिक्त भाजपा जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्रकुमार तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर आदि भी उपस्थित थे।
इंदौर में 16 दिसंबर को होगा संभाग स्तर का किसान सम्मेलन, पूर्व मंत्री एवं सांवेर विधायक तुलसी सिलावट ने मंडलों के पदाधिकारियों को प्रषिक्षण देकर सम्मेलन हेतु प्रभारियांे की नियुक्तियां की गई
अंबा पैलेस गार्डन पर दो सत्रों में प्रषिक्षण वर्ग हुआ संपन्नझाबुआ। मप्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान सांवेर विधायक तुलसीराम सिलावट 14 दिसंबर, सोमवार को झाबुआ जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय झाबुआ पर लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पर हाॅल ही में प्रदेष भाजपा संगठन द्वारा घोषित किए गए 19 मंडलों के अध्यक्षों एवं भाजपा-भाजयुमों के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं का प्रषिक्षण वर्ग दो संत्रांे में लेकर मुख्य रूप से इस दौरान आगामी 16 दिसंबर को इंदौर मं होने वाले संभाग स्तर के किसान सम्मेलन मंे अधिक से अधिक संख्या में किसानांे की सहभागिता हेतु प्रभारी नियुक्त किए। इस दौरान उनके साथ विषेष रूप से आरएसएस से जुडे संतोष मेहता भी उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि मप्र शासन के पूर्व मंत्री एवं सांवेर विधायक श्री सिलावट अपने संक्षिप्त दौरे पर सोमवार को झाबुआ आए। उनका आगमन का मुख्य उद्देष्य मप्र एवं देष मंे किसानांे को जो कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों द्वारा जबरन भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है एवं केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण तथा हितकारी कृषि विधयेक बिलों को किसान विरोधी बिल बताकर देष में जबरन माहौल बनाया जा रहा है। इस हेतु किसानांे को जागरूक करना रहा। इसी को लेकर 16 दिसंबर, बुधवार को इंदौर में संभाग स्तर का जो जागरूक सम्मेलन किया जा रहा है, उसमंे किसान एवं ग्रामीणजनों की अधिक से अधिक संख्या मंें सहभागिता रह सके और यह सम्मेलन भव्य स्तर पर सफल हो सके, इस हेतु उन्हांेने झाबुआ पहुंचकर झाबुआ जिले मंे भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक की अनुसंषा एवं सहमति पर हाल में ही घेाषित किए गए 19 मंडलों के अध्यक्षांे के साथ भाजपा, भाजयुमो के पदाधिकारी-कार्यकर्ताआंे का प्रषिक्षण वर्ग लेकर इन कृषि विधेयक बिलांे के संबंध मंे जानकारी देकर उन्हें किसानों को इस संबंध में जागरूक करने हेतु आव्हान किया।
देष का किसान देष का अन्नदाता, उन्हें कभी भी शोषित नहीं होने देंगे
सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि तुलसीराम सिलावट, आरएसएस के संतोष मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक द्वारा मां सरस्वतीजी, भारत माता और भाजपा के जनक पं. दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवलन कर किया गया। बाद संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देष के किसानों के लिए लोकसभा मंे जो 2 महत्वपूर्ण कृषि विधेयक पारित करवाए है, उनसे देष का किसान समृद्धि और शक्तिशाली बनकर आर्थिक उन्नति और प्रगति के मार्ग पर प्रषस्त होगा। किसानों को उनकी फसलों के उत्पादन का पर्याप्त मूल्य मिल सकेगा एवं वे ठगी का षिकार होने से बच सकेंगे। देष का किसान देष का अन्नदाता है और देष के अन्नदाता का ख्याल रखना कंेद्र सरकार और मप्र सरकार की पहली प्राथमिकता है। हमारी सरकार कभी भी अन्नदाताआंे को शोषित एवं पीड़ित नहीं होने देंगी। देष और मप्र की सरकार की प्रथम प्राथमिकता मंे किसानों एवं उनके परिवारजनांे को उन्नतषील और प्रगतिषील बनाकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है।
प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारियां सौंपी
प्रषिक्षण वर्ग में आरएसएस से जुड़े संतोष मेहता ने भी सभी में एकजुटता का बीजारोपण करते हुए कहा कि किसान ना कभी शोषित था और ना ही रहेगा। किसानों को जागरूक कर उन्हें सहीं मार्ग दिखाना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। देष का अन्नदाता यदि सक्षम और मजबूत होगा, तो देष का प्रत्येक नागरिक भी मजबूत होकर भारत का डंका पूरे विष्व में गूंजेगा। सत्र के दौरान मंडलों के अध्यक्षांे एवं उपस्थित भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को 16 दिसंबर को होने वाले किसान सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या मंे कृषकों की भीड़ जुट सके, इस हेतु प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारियां भी सौंपी गई।
यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित
प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, संगीता सोनी, जिला प्रभारी कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, जिला महामंत्री श्यामा ताहेड़, प्रवीण सुराना, जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, भाजपा किसाना मोर्चा के जिला महामंत्री कलमसिंह भाबोर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, सत्येन्द्र यादव, भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक, हेमन्द्र नाना राठौर, नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद जुवानसिंह गुंडिया, पपीष पानेरी, नरेन्द्र राठौरिया आदि सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कांग्रेस पार्टी आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय चुनाव एकजूट होकर लडेगी तथा भारी बहुमतों से भाजपा को सिकस्त देगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कांग्रेस की रीढ़ की हडड्ी है, और इसी से झाबुआ जिल में कांग्रेस की पहचान प्रदेश एवं देश में बनी हुई हैं- कांतिलाल भूरिया
झाबुआ 16 दिसंबर । आज दोपहर 12ः15 बजे से झाबुआ जिला कांग्रेस द्वारा त्रिस्तरीया पंचायत चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस पं्रागण में खचाखच भरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों तथा महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस, युवक कांग्रेस सेवादल, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों सहित ग्रामीण क्षेत्र से आए पंच, सरपंच जिला एवं जनपद के प्रतिनिधियों के साथ महिलाओं की उपस्थिती में कांग्रेस की बैठक संम्पन्न हुई करीब तीन घण्टे से अधिक चली बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झाबुआ विधायक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने उद्बोधन देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कांग्रेस की रीढ़ की हडड्ी है, और इसी से झाबुआ जिल में कांग्रेस की पहचान प्रदेश एवं देश में बनी हुई हैं, हमें आपसी मदभेद दूर कर एकमत से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को जित दर्ज करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। आपने कहा कि भाजपा जोड़-तोड़ एवं भ्रष्टाचार तथा भय व भ्रम के बूलावे में रखकर कांग्रेस के इस गढ़ को क्षत -विक्षत करने के लिए फुटडालो और राज करो की नीति अपनाएगी । आज लोकतंत्र भी खतरे में पड़ा हुआ हैं, संविधान की मर्यादाओं को उल्लंघन कर प्रदेश में विधानसभा सत्र भी अपने नीहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए सीमाओं में बांध लिया गया है। झाबुआ जिले के साथ रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य लगभग ठप पड़े हैं, बेरोजगारी के साथ गरीब एवं मजदूर वर्ग के सामने अपने परिवार के भरण-पोषण की समस्याएं मुंह बाएं खड़ी हैं। सार्वजनिक वितरण प्राणाली प्रायः ठप सी हो गई है, इन केन्द्रों पर मिलने वाले अन्नाथ पर खाद्यान माफियाओं ने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है, जिला एवं पुलिस प्रशासन भाजपा के इशारे पर कटठपूतली बनकर रह गए हैं। वहीं खाद्यान सामग्री तेल, तथा डिजल, पेट्रोल एवं गैस की मूल्यवृद्धि से आमजन प्रभावित हो गया है। अब तो शिक्षा के क्षेत्र में भाजपा सरकार 5760 ग्रामीण क्षे़त्रों की प्राथमिक शालाओं को शिक्षकों की कमी को देखते हुए बंद करने जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का भविष्य अंधकार में होने जा रहा है। अपने संसदीय क्षेत्र के बेहाल पर विधायक भूरिया ने आगे कहा कि मेरे कार्यकाल में इस संसदीय क्षेत्र मंे विकास कार्याें का एक लम्बा इतिहास है। इसी कारण कांग्रेस को सत्त रूप से समर्थन मिलता आया है। पंन्द्रह माह की अल्प समय में कांग्रेस ने कमलनाथ जी नेतृत्व में गरीबों व किसानों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की किंन्तु शिवराज सरकार ने इन योजनाओं को ठण्डे बस्ते में डालकर गरीबों एवं किसानों के हक छिन लिये, और इन्हीं हकों की लड़ाई के लिए अब हमें आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एकजूट होकर भाजपा को मूंहतोड़ जवाब देना है। इसके पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने जिला कांग्रेस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हम पार्टीहित एवं अनुशासन में रहकर भाजपा की चुनौतियों का सामना कर अपने उम्मदवारों को विजयश्री दिलाने में भरसक प्रयास करेंगे। जिले में विपरीत परिस्थितियों में कांग्रेस विधायकों को ही नहीं वरन निचले क्षेत्र में भी हमें एकजूटता से विजयश्री मिली है। जिला एवं जनपद पंचायतों के साथ जिला की पंचायतों में भी हमारा बहूमत बरकरार रहा और आगे भी हमें इसी लक्ष्य के साथ चुनाव में काम करना है। जिला कांग्रेस, जिले के विधायकों के साथ मिलजुलकर पंचायत चुनाव की रूप रेखा तय करेंगे। जो पार्टी के लिए सर्वमान्य रहेगा। जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने भाजपा सरकार को आढे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के राज में जंगल राज कायम हो गया है, भाजपा के नेता बंदरबाट में लगे हुए हैं, कांग्रेस के ईम्मानदार लोगों पर झूठे केस बनाकर उन्हें प्रताडित किया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी चूप बैठने वाली नहीं है। अगर आप लोगों ने जनता की जरूरतों को पूरा नहीं किया तो कांग्रेस मजबूर होकर सांसद एवं जिला प्रशासन का घेराव करेगी। भाजपा ने हमेशा जनता को गुमराह किया है तथा पैसों का लालच देकर हमारे विधायमों को खरीदकर कांग्रेस की सरकार गिराई है। आगामी चुनाव में भाजपा की लोकतंत्र विरोधी गतिविधियों को लेकर उन्हें सबक सिखाएगी । विधायक सर्वश्री वीरसिंह भूरिया, बालसिंह मेड़ा व पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिस्तीरय पंचायत चुनाव में जीत के उम्मदवारों को अंतिम रूप दिये जाने के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये, वहीं इनके द्वारा आरोप लगाया गया कि भाजपा घटिया स्तर पर उत्तर गई है, खाद्यन आवंटन तथा विकास कार्यों व जनहितैशी योजनाएं लगभग ठप सी हो गई है। भ्रष्टाचार जिले में चरम सीमा पर पहुंच गया है, स्वास्थ शिक्षा, कृषि एवं सहकारीता जैसे क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं, ऐसे में हमें पंचायत क्षेत्र तक जागरूक होने की आवश्यकता है। मेघनगर के कांग्रेस समर्पित नेता सुरेशचन्द्र जैन (पप्पू सेट) के विरूद्ध भी झूठे प्रकरण बनाकर जो कृत्य किया है, उसकी निंदा करते हुए इन नेताओं ने एकमत से चेतावनी देते हुए कहा कि झूठे प्रकरण दर्ज कर कांग्रेस के अगर छोटे से छोटे नेता को प्रताड़ित किया गया तो जिले भर में इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा। युवक कांग्रेस जुझारू नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को कांग्रेस के अस्तित्व के साथ जोडते हुए कहा कि हमें अपने संगठानात्मक एकता का परिचय देते हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को ही विजयश्री दिलाने का संकल्प साकार करना है। आपने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के छः विधायक शक्तिपीठ का केन्द्र बने हुए हैं ऐसे में अगर कांग्रेस के साधारण कार्यकर्ताओं को प्रताडित करने का दूष साहस किया गया तो उसका मुंह तोड जवाब दिया जायेगा तथा युवा शक्ति अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक होकर कार्य करने की अपील की । जिले में स्वाभिमान व सुरक्षा तथा विकास कार्यों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहा हूं और आज भी हूं इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रस अध्यक्षगण यामिन शेख, अग्नि नारायण सिंह, कैलाश डामोर, गेन्दाल डामोर, कान्हा गुण्डिया, फतेहसिंह भाबर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हनुमंतसिंह डाबड़ी, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रूपसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर, सेवादल अध्यक्ष रायसिंह गेहलोत, नव नियुक्त युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबोर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेड़ा आदि ने भी बैठक में अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर ने किया एवं आभार जिला कांग्रेस पदाधिकारी आशिष भूरिया ने माना । कार्यक्रम के अंत में नाहरपुरा ख्वासा के पूर्व सरपंच नारायणसिंह कटारा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा से विमुख होकर कांग्रेस की सदस्याता ग्रहण की। कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता सहित कांग्रेस पदाधिकारीयों ने इन्हें कांग्रेस का दूपटट्ा पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नन्दलाल मेण, कांग्रेस नेता मानसिंह मेड़ा, संभागिय प्रवक्ता साबिर फिटवेल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव एवं हर्ष भटट्, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, कांग्रेस पदाधिकारी बंटू अग्निहोत्र, शंकरसिंह भूरिया, अलिमुद्धिन सयद, सलेल पठान, राजेश डामोर, केमता डामोर, महिला नेत्री श्रीमती गंगा मोहनिया, श्रीमती वीणा कुंवर, शायरा बानो, शायदा भाबर, शारदा भाबर, कलावती गेहलोद, काली बाई मेड़ा , सन्ता तेरसिंह सहित जिला कांग्रेस ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयुआई , विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं सेक्टर प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
झाबुआ में जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता’’
झाबुआ जिला पावर लिफ्टिंग एसोशिएसन द्वारा स्थानीय जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ में दिनांक 25.12.2020 शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे से जिला स्तरीय पावर लिफटिंग प्रतियोगिता विभिन्न भारवर्गो में रखी गई है , जिसमें झाबुआ जिले का कोई भी खिलाडी प्रतियोगिता के पूर्व तक जय बजरंग व्यायाम शाला में संपर्क कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है । उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से दिनांक 09 व 10 जनवरी 2021 को होने वाली राज्यस्तरीय पावर लिफटिंग प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागियों का चयन किया जावेगा । पावर लिफटिंग प्रतियोगिता राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन में संपन्न कराई जावेगी । खिलाडियों का चयन के उपरांत राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रशिक्षण जय बजरंग व्यायाम शाला में दिया जावेगा । प्रतियोगिता एवं प्रतियोगिता उपरांत दिया जाने वाला प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा । झाबुआ के जिलाधीश महोदय श्री रोहितसिंहजी द्वारा रूचि लेकर खेल विभाग के माध्यम से खेलो को बढ़ाए जाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसका जय बजरंग व्यायामशाला परिवार स्वागत करता है । जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ द्वारा वर्षो से विभिन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन मंे दिया जाता रहा है , जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से उक्त विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन कर झाबुआ जिले का नाम रोशन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला स्वस्थ युवा, शक्तिशाली भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदरंिसह चंदेल एवं राजेश बारिया द्वारा दी गई ।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा राणापुर तहसील के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण
झाबुआ, 15 दिसम्बर 2020। कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा मंगलवार को राणापुर तहसील के विभिन्न ग्रामों का सघन भ्रमण किया। श्री सिंह ने राणापुर स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुचे और माॅ सरस्वती का पूजन किया। श्री सिंह ने उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर मे आयोजित छात्र-छा़त्राओं के कराटे का प्रशिक्षण का अवलोकन किया और प्रशिक्षण मे आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने प्रशिक्षकों तथा अध्यापको को निर्देश दिए हैं कि वे छात्र-छात्राओं को प्रदेश तथा राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झाबुआ जिले को कराटे के मामले मे अग्रणी स्थान पर लाने के लिए विशेष प्रयास करें। श्री सिंह ने कहा कि कराटे का खेल से आत्मरक्षा करने मे मदद मिलती है और अनुशासन भी बढता है। श्री सिंह ने इन स्कूलो के बच्चों को कराटे में उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों को आने वाली परीक्षाओं मे भाग लेकर उचे पदों पर जाने के लिए आवहान किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन
कलेक्टर श्री सिंह ने राणापुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया। इस दौरान फीवर क्लीनिक, पंजीयन कक्ष, ओपीडी कक्ष, एक्सरे कक्ष, परामर्श केन्द्र, ई-शीत श्रृंखला कक्ष, लेबोरेट्री कक्ष, प्रसूति वार्ड, महिला वार्ड, जनरल वार्ड का अवलोकन किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे नए पंलगों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने अवलोकन के दौरान मरीजो से रूबरू चर्चा की और उन्हे भोजन व अन्य आवश्यक सुविधाएं की जानकारी प्राप्त की। श्री सिंह ने सामुदामिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाईयों की उपलब्धता के बारे मे भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं अच्छी पाई जाने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बधाई दी है और आगे भी इसी तरह व्यवस्थाए रखने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने इसके पश्चात पोषण पुनर्वास केन्द्र का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान वजन मापने की मशीन देखी और पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती माताओं से चर्चा की और उन्हे मिलने वाले चाय, नास्ता, भोजन के संबंध मे जानकारी ली। उन्होने पोषण पुनर्वास केन्द्र की व्यवस्थाएं भी उत्तम पाई जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी पोषण पुनर्वास केन्द्र की व्यवस्थाएं इस पोषण पुनर्वास केन्द्र की भांति सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्री सिह ने भूतखेडी की नर्सरी में महिला स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किए जा रहे पौधों का अवलोकन किया और सहायक संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए हैं कि इस नर्सरी में अन्य स्व सहायकता समूह को जोडा जावे तथा श्रमिको को प्रति सप्ताह मजदूरी का भूगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होने स्व सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीणों को मिशन चिरंजीवी के तहत बनाए जा रहे आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के लिए सभी लोगों को प्रेरित करने को कहा। श्री सिंह ने नर्सरी परिसर में आम के पौधे का रोपण किया। इसके पश्चात नर्सरी परिसर का अवलोकन किया और लगाए गए आम के पौधो को पानी देने के लिए ड्रीप पाईप लाईन तथा फवार सिंचाई पद्धती को अपनाने के निर्देश दिए। उन्होने महिलाओं को वाहन चलाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए। उन्होने ग्राम वन के कृषक श्री केशरसिंह के खेत मे मेड़ नाली पद्धती से चना उत्पादन तथा कृषक श्री कमलेश रूपसिंह के खेत में गेहूं सघनीगरण पद्धती से उत्पादन के कार्य का अवलोकन किया और उससे होने वाले उत्पादन की जानकारी प्राप्त की।
मौद सागर जलाशय का अवलोकन
कलेक्टर श्री सिंह ने मौद सागर जलाशय का अवलोकन किया और तालाब में मछली उत्पादन कार्य की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने का आसवाशन भी दिया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री प्रशांत आर्य, उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 जे.पी.एस. ठाकुर, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.ओझा, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजय सिंह, सहायक संचालक मत्स्य श्री भाटी, तहसीलदार श्री रवीन्द्र चैहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री जोशुआ पीटर, डाॅ0 राजाराम खन्ना, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 जी.एस.चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कार्य बल की बैठक आयोजित हुई
झाबुआ। कोविड-19 वैक्सीन की पूर्व तैयारियों के तहत कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभा कक्ष में सोमवार को जिला कार्यबल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ0 राहुल गणावा ने कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए हेल्थ केयर वर्कर की सीवीबीएमएस पोर्टल में शत्-प्रतिशत एन्ट्री माईक्रोप्लानिंग, कम्युनिकेशन प्लानिंग, कोल्ड चैन ओर वैक्सीन लाॅजिस्टिक प्लानिंग की अवधारणा पर चर्चा की गयी । कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड-19 वैक्सीन सफलतापूर्वक समस्त हेल्थ केयर वर्कर को लगाये जाने के लिए समस्त एसडीएम, तहसीलदार को विकासखण्ड टास्क फोर्स बैठक आहुत करने के निर्देश दिये। जिससे की कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार का अवरोध न हो इसके लिए आवश्यक मानव संसाधन, प्रशिक्षण, निरीक्षण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर निरंतर कार्यों की समीक्षा कर समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उपयंत्री (विद्युत) एमपीईबी को झाबुआ जिले के समस्त वैक्सीन कोल्ड चैन पांईन्ट पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था के निर्देश दिये गये। जिससे की कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम एवं आगामी पल्स पोलियो अभियान 17 जनवरी 2021 रविवार को सफलतापूर्वक आयोजन किये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण हो सकें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन डाॅ0 बी0एस0 बघेल सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मनाया गया स्वच्छता कार्यक्रम
झाबुआ। नेहरू यवुा केन्द्र झाबुआए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकारए द्वारा महात्मा गांधी जी की 150 की जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा मण्डलों तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के सहयोग से झाबुआ के ग्राम नवापाडाए थान्दला के ग्राम खवासा एवं ग्राम पेटलावद के बामनिया में स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान का आयोजन किया गया। जिसमें यूथ क्लब सदस्यों व आम लोगों ने भाग लिया । नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ की जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रिती ने बताया कि राष्ट्रीय युवा समन्वयकों द्वारा सब्जी मण्डीएबस स्टैण्डए रेल्वे स्टेशनए पंचायत भवनए चिकित्सालय के आस पास कई जगहों पर श्रमदान किया गया । इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए गंदगी हटाओंए स्वच्छ एवं सुंदर भारत देश बनाओंए हम सब ने यह ठाना हैंए भातर को स्वच्छ बनाना हैं जब स्वच्छ होगा देश हमारा, तो हर तरफ खुशहाली होगीए प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओंए स्वच्छ राष्ट्र बनाना हैंए हर घर से प्लास्टिक को हटाना हैं आदि नारे लगाते हुऐ युवाओं के द्वारा श्रमदान किया गया । इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ से गणपत मेडाए सविता मुनिया, ममता मेडाए एवं यूथ क्लब सदस्यों के द्वारा ग्रामीणों को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिये श्रमदान करने के लिये प्रेरित किया एवं कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क एवं सैनेटाईजर का वितरण भी किया गया । नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ की जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रिती ने बताया कि जिले में स्वच्छता अभियान अभी जारी रहेगा ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ अंतर्गत आयोजित प्रषिक्षण 17 दिसम्बर 2020 को
झाबुआ। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अजयसिंह चैहान ने बताया कि कलेक्टर श्री रोहित सिंह के मार्गदर्शन में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिरोध) अधिनियम (च्ब्च्छक्ज् ।बज) संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 17 दिसम्बर 2020 को अपना हाॅटल में दोपहर 1ः00 बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिले के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी सोनोग्राफी सेन्टर के अधिकारी, नर्सिंग होम, नर्सिंग काॅलेज के प्रतिनिधि, निजी चिकित्सा संगठन के प्रतिनिधि एवं दवाई विक्रेता संगठन के प्रतिनिधिगण शामिल होंगे।
जिले में 40 हजार बच्चों के लिए जूडों कराटे के आयोजन हेतु कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा हाथी पांवा का स्थल निरीक्षण
झाबुआ। जिला कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा बुधवार को झाबुआ में स्थित हाथी पांवा पर जूड़ो कराटे के आयोजन हेतु जिसमे 40 हजार बच्चे शामिल होंगे स्थल निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, वन मण्डलाधिकारी श्री एम.एल.हरित, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री प्रशांत आर्य, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.ओझा, नायब तहसीलदार श्री हर्षल बेहरानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ई.वी.एम. वेयर हाउस का निरीक्षण
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें