पटना. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी हुए कोरोना पॉजिटिव Twitter पर दी जानकारी और आग्रह किया तो जो भी व्यक्ति पिछले एक सप्ताह में मेरे संपर्क में आएं हैं उनसे आग्रह है कि कृपया वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (Hindustan Awam Morcha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी कोरोना संक्रमित (Corona Postive) हो गए हैं.इस बात की जानकारी खुद जीतनराम मांझी ने ट्वीट करके दी. हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने बताया कि मांझी जी ने पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. हालांकि उन्होंने RT-PCR भी करा ली थी. रैपिड एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने बैठक में भाग लिया था.रात में जब RT-PCR की रिपोर्ट आई तो वह पॉजिटिव निकले. दानिश रिजवान के अनुसार मांझी जी ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बैठक में शामिल सभी नेताओं से टेस्ट कराने का आग्रह किया था.उनके आग्रह के बाद बैठक में शामिल सभी नेताओं ने अपना टेस्ट करा लिया है, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर हुई पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उनके मंत्री पुत्र डॉ. संतोष कुमार सुमन, विधायक डॉ. अनिल कुमार, ज्योति देवी और प्रफुल्ल मांझी, प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान, प्रदेश प्रवक्ता अमरेन्द्र त्रिपाठी और देवेंद्र मांझी भी उपस्थित थे. वहीं देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. रविवार को सूबे में 500 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले.वहीं इस दौरान पांच मरीजों की संक्रमण के चलते मौत भी हो गई. बता दें कि बिहार के कई नेता अब तक कोरोना के चपेट में आ चुके हैं।इसमें बिहार बीजेपी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, सुशील मोदी, सीपी ठाकुर,विवेक ठाकुर और मंगल पांडेय जैसे नेता भी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,43,248 हो गई है।इसमें से 2,36,737 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।इधर, राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5,189 पहुंच गई है।जबकि कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1321 हो गई है। राज्य में कोविड रिकवरी दर 97.32 प्रतिशत है। इस बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अंदर खाने से आ रही है, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थगित कर दी गई है. 18 दिसंबर को हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बुलाई गई थी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना था, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है. पार्टी के प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा है कि कोरोना के कारण पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और अध्यक्ष का चुनाव स्थगित कर दिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई थी. जीतन राम मांझी ने खुद आधी रात को ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी साझा की थी. इतना ही नहीं मांझी ने अपनी पार्टी के उन नेताओं को भी कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है जो रविवार को हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए थे. जीतन राम मांझी फिलहाल होम आइसोलेशन में है और उन्हें कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा. इसी के मद्देनजर हम की बैठक स्थगित कर दी गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी फिलहाल स्थगित रहेगा. हालांकि राष्ट्रीय परिषद की रविवार को हुई बैठक में इस बात के संकेत मिले थे कि मांझी अब अपने बेटे संतोष सुमन को पार्टी की कमान देने का मन बना चुके हैं.
सोमवार, 14 दिसंबर 2020
बिहार : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी हुए कोरोना पॉजिटिव
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें