नालंदा : बिहार में अपराध पर अंकुश लगाना काफी मुश्किल प्रतीत हो रहा है। राज्य के अंदर कानून व्यवस्था बनी रही इसके लिए मुख्यमंत्री लगातार मैराथन बैठक कर अधिकारियों को सख्ती के साथ सलाह दे रहे हैं। बावजूद इसके परिणाम सकारात्मक देखने को नहीं मिल रहा है। ताजा मामला सीएम के गृह जिले नालंदा की है, जहाँ अपराधियों ने जज को निशाना बनाया है। घटना नालंदा जिले की है, जहां हिलसा कोर्ट में पदस्थापित एडीजे-वन जयकिशोर दुबे कोर्ट से अपने आवास लौट रहे थे। इसी बीच पहले से घात लगाए लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने उनके वाहन पर ताबड़तोड़ पथराव कर गाडी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने भागने के दौरान तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की है। फायरिंग की जगह पर पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है। पुलिस अपराध पर नकेल कसने में कितनी सक्षम है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जज पर हमला कर सभी अपराधी आसानी से फरार हो गए। सुशासन की सरकार में अपराधियों का मनोबल इस तरह बढ़ा हुआ है कि अब न्यायतंत्र भी सुरक्षित नहीं है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा पुलिस जांच में जुट गई है।
गुरुवार, 17 दिसंबर 2020
बिहार : नीतीश के गृह जिले में जज पर हमला
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें