रांची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव कि तबीयत अब और अधिक बिगड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद की किडनी कभी फेल हो सकती है।उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने अधिकारियों को लिखित तौर पर इसकी जानकारी दे दी है। दरसअल लालू यादव का इलाज कर रहे रिम्स के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा कि ‘लालू प्रसाद यादव का किडनी फंक्शन कभी भी बिगड़ सकता है। उनके सेहत के बारे में भविष्यवाणी करना मुश्किल है। यह स्पष्ट रूप से खतरनाक है और मैंने इसे अधिकारियों को लिखित रूप में दिया है।’ डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू यादव की किडनी सिर्फ 25 फीसदी ही काम कर रही है। जानकारी हो कि इससे पहले शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट ने लालू की जमानत याचिका की सुनवाई करते हुए इसे छह सप्ताह की तारीख दे दी। यहां लालू के वकील देवर्षि मंडल ने कोर्ट से समय की मांग की थी। गौरतलब है कि इधर सीबीआइ ने कोर्ट में दाखिल किए गए अपने जवाब में कहा है कि लालू की हालत स्थिर है। वे रिम्स में भर्ती होने के बावजूद फोन से राजनीति कर रहे हैं। उन्हें फिर से रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल भेजा जाना चाहिए।
शनिवार, 12 दिसंबर 2020
लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, किडनी की स्थिति नाजुक
Tags
# झारखण्ड
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें