बिहार : राजद-कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए लोजपा अलग लड़ी चुनाव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

बिहार : राजद-कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए लोजपा अलग लड़ी चुनाव

ljp-fight-election-for-rjd-congress-benefit
पटना : 17 वीं बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से गठबंधन तोड़ अकेले चुनाव लड़ी रहीं पार्टी लोजपा अधिक सीटों पर मैदान नहीं मार सकी परंतु अपने मकसद में सफल रही। हालांकि वहीं चुनाव में बुरी स्थिति को लेकर चिराग के बंगले में ही आग लग गई है। दरसअल विधान सभा चुनाव के दौरान में नीतीश कुमार को जेल भेजने और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा करने वाले चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पार्टी के कई नेताओं ने चिराग पासवान पर विस चुनाव में राजद-कांग्रेस को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा कर सनसनी फैला दी है। लोजपा के एक महासचिव ने लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान से इस्तीफे की मांग की है। लोजपा के प्रदेश महासचिव केशव सिंह ने कहा है कि चिराग पासवान संस्थापक रामविलास पासवान के बताये रास्ते से भटक गए हैं। वे लोजपा को प्रइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चला रहे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि वे अपने एक PA की सलाह पर काम कर रहे हैं जबकि सांसदों एवं अन्य नेताओं की कोई पूछ नहीं है। समर्पित कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे। केशव सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि चिराग पासवान इस बार के विधान सभा चुनाव में राजद-कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए अलग होकर लड़ने का फैसला लिया। इसके पीछे चिराग और उनके पीए का दिमाग था। पार्टी नेताओं से कोई राय नहीं गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: