मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) किसान विरोधी तीनो काला कानून एवम किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर देश के विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद मधुबनी जिला में शांतिपूर्ण ढंग से ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में अन्नदाताओं किसान भाइयों के समर्थन में जिला मुख्यालय में प्रतिरोध मार्च कर जिला समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन कर कार्यलय को बंद कर दिया जिसमें सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन भाग लिए। प्रो शीतलाम्बर झा ने धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा श्री नरेन्द्र मोदी सरकार को तीनों काला कानून जो किसानों को बर्बाद करने बाला एवम पूंजीपतियों को मदद करने बाला है उसे अभिलम्भ वापस ले लेना चाहिए इससे ईत्तर किसानों को कुछ भी मंजूर नही है। मोदी सरकार सांसद का विशेष सत्र बुलाए और कानून को निरस्त करे।आज देश,प्रदेश में कहीं भी किसानों का फसल धान,सब्जी का खरीदारी नही हो रही किसान बिचलियों के हाथ बेचने को विवश है,मोदी सरकार किसानों का बेष कीमती जमीन अपने पूंजीपति मित्रों के हाथ गिरबी रखवाना चाहती है,किसानों को लागत का दोगुना मुनाफा नही मिल रही है,एम एस पी को कानूनी दर्जा नही दे रही है,कृषि ऋण माफी नही करना चाहती है,किसानों को प्रतिमाह 6 रुपये पेंशन नही लागू करना चाहती है। इन समस्याओं का जब तक निधान नही होगी आंदोलन को और तेज गति चालू रखा जाएगा। कार्यक्रम में , मनोज मिश्रा, हिमांशू कुमार,मो अकील अहमद, मो तौफीक अहमद,आभा पाडेय, उर्मिला देवी,फैजी आर्यन,मो साबिर,जय कुमार झा,प्रफुल्ल चंद्र झा,संजय कुमार मिश्र,बिपिन कुमार झा,मुकेश कुमार झा,आलोक झा,बिनय झा,अशोक कुमार,विदेश चौधरी,अनिल चंद्र झा,प्रो योगेंद्र मिश्रा,माया नंद झा,धनेश्वर ठाकुर,पंकज झा,दशरथ झा,सुनील कुमार झा,रेणु देवी,सुकनी देवी,मो नईम, मो आरिफ,ओम प्रकाश सिंह,मो अरमान,मो जावेद, श्याम लाल ठाकुर,गौतम किशोर राय, राजीब शेखर,सहित सैकड़ों की संख्या काँग्रेस के लोग थे।
मंगलवार, 8 दिसंबर 2020
मधुबनी : जिला कांग्रेस ने किसान भारत बंद के समर्थन में निकाला मोर्चा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें