देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 लाख के पार पहुंची - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 लाख के पार पहुंची

more-then-96-lakhs-covid-india
नयी दिल्ली 04 दिसंबर, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 35,002 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 96 लाख के पार 96,06,810 पहुंच गयी जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से कमी हुई है। विभिन्न राज्यों से शुक्रवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 6861 की कमी दर्ज की गयी जिससे यह संख्या घट कर 4,08,122 रह गयी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 40,996 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 90,56,968 हो गयी है। इसी अवधि में 473 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 139700 हो गया है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी दर में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह करीब 94.20 फीसदी पर आ गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.35 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में शुक्रवार को 1,676 की और कमी दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 83,859 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 5,229 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,42,587 पहुंच गयी है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक दर्ज की गई है। शुक्रवार को यहां सक्रिय मामले 868 और घटकर 28252 रह गये। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 4.067 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,86,125 हो गयी है जबकि 4,862 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,48,376 हो गयी। राजधानी में कोरोना रिकवरी दर 93.56 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 73 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9497 पहुंच गया है जो चिंताजनक है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.62 फीसदी हो गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 5,718 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या गुरूवार को 6.25 लाख के पार पहुंच गयी और सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है और इनकी संख्या बढ़कर 61,410 हो गयी। इस दौरान 4862 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,61,874 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 6,20,050 तक पहुंच गयी है तथा 31 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,330 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 370 की और कमी होने से इनकी संख्या घट कर 61,217 पहुंच गयी है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 664 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,70,076 हो गयी। इस दौरान 11 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,014 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 835 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,56,320 हो गयी है। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी दर 98.41 फीसदी पहुंच गयी। नये मामलाें की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज सक्रिय मामले 1,098 और घट कर 6,742 रह गये। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,446 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 8,89,113 हो गयी है। इस दौरान 894 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,52,584 हो गयी है। इसी अवधि में 13 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,821 हो गया है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में और वृद्धि दर्ज की गयी जिससे अब राज्य में सक्रिय मामले 539 और बढ़ कर 24,689 पहुंच गये हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब एक करोड़ से अधिक 1,39,41,101 पहुंच गयी है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 43.76 लाख से अधिक मामले पीछे है। देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है जिसके कारण दोनों देशों के बीच अंतर भी बढ़ता ही जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: