बिहार : नीतीश कैबिनेट ने रोजगार और कोरोना टीका पर लगाईं मुहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

बिहार : नीतीश कैबिनेट ने रोजगार और कोरोना टीका पर लगाईं मुहर

nitish-cabinet-passed-employemnt-vaccine
पटना : CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हो गई है। इस बैठक में कुल 15 एजेंडे पर मुहर लगी है। आज की बैठक में जिन एजेंडों पर मुहर लगी है। उस अनुसार यह साफ प्रतीत हो रहा है कि सरकार चुनावी वायदे पूरा करने में जुट गई है। सुशासन के कार्यक्रम अगले 5 सालों में रोजगार वितरण करने के कई संसाधनों पर मुहर साथ ही बिहार में कोरोना का फ्री में टीका, 20 लाख रोजगार का सृजन होगा। आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में ट्रेनिंग गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सेंटर बनेगा। स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता पर विशेष बल दिया जाएगा। तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा से जोड़ा जाएगा। साथ ही युवाओं को व्यवसाय से जुड़ने के लिए पांच लाख तक का अनुदान मिलेगा। अनुदान पर 50 परसेंट का सब्सिडी मिलेगा। अविवाहित महिलाओं को इंटर पास होने पर 25000 और ग्रेजुएशन पास करने पर 50000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही सभी शहरों में बुजुर्ग लोगों के लिए बहुमंजिला इमारत बनेंगे और हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों के लिए निःशुल्क उपचार होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: