बिहार : संपर्क पथ के बचे हुए कार्य को तेजी से करें पूरा : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

बिहार : संपर्क पथ के बचे हुए कार्य को तेजी से करें पूरा : नीतीश

nitish-order-finis-vellege-link-road
पटना 16 दिसंबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को टोलों और बसावटों के बीच सपंर्क पथ का सत्यापन कराए जाने का निर्देश देते हुए आज कहा कि यदि कहीं कार्य बचा हुआ है तो उसे तेजी से पूर्ण कराएं। श्री कुमार ने बुधवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित संकल्प में ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि लोगों को सुलभ संपर्क प्रदान करने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है। ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत सभी टोलों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि टोलों और बसवाटों के बीच संपर्क पथों का भौतिक सत्यापन कराएं और यदि कार्य बचे हुए हैं तो उसे तेजी से पूर्ण कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों की लगातार रखरखाव कराएं। सड़कों का रखरखाव विभाग द्वारा ही किया जाय। विभाग के अभियंता इस कार्य को गंभीरता से लें और इसे गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पथ निर्माण के लिए अतिरिक्त संपर्कता कार्यक्रम के तहत विभाग कार्ययोजना बनाकर आगे का काम तेजी से करें। समीक्षा बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से ग्रामीण सड़कों के निर्माण की अद्यतन स्थिति, टोलों एवं बसावटों की संपर्कता की अद्यतन स्थिति, ग्रामीण पथों के अनुरक्षण कार्य, नई रखरखाव निगरानी प्रणाली, ग्रामीण संपर्कता के लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण के आधार पर पथों की जानकारी एवं विभाग द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में ग्रामीण कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार एवं अनुपम कुमार, खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के सचिव विनय कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल समेत ग्रामीण कार्य विभाग के वरीय अभियंता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: