पटना : पटना जिला प्रशासन द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित महागठवंधन के 18 नेताओं पर किए गए एफआईआर को सरकार की घटिया मानसिकता बताते हुए राजद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त दी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि गोडसे को पूजने वालों की कृपा से मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने लोकतांत्रिक मर्यादा को कलंकित करने का काम किया है। उनके निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आज उठाये गए कदमों से यह स्पष्ट हो गया है कि यह सरकार न केवल किसान बिरोधी है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों का हत्यारा भी है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि अनैतिक आचरण के बल पर भले हीं नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बन गये है। परंतु खोए जनाधार से उन्होंने अपनी मानवीय संवेदना भी खो दिया है। कोरोना मामले में सरकार के दोहरे मापदण्ड के बिहार विधानसभा चुनाव के साथ हीं दर्जनों उदाहरण हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की ऐसी कार्रवाई से राजद और महागठवंधन डरने वाली नहीं है। किसानों के हित के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। बता दें कि इससे पहले राजद नेता ने कहा था कि बिहार सरकार गोडसे को पूजने वालों के संरक्षण में कॉरपोरेट जगत के इशारे पर काम कर रही है और उसके प्रभाव में आकर किसानों को काॅरपोरेट घरानों का गुलाम बनाना चाह रही है।
शनिवार, 5 दिसंबर 2020
बिहार : सरकार की घटिया मानसिकता है तेजस्वी समेत अन्य नेताओं पर FIR
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें