पटना : बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बन चुकी है। सरकार बनने के बाद भी विपक्ष का हमला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्षी दलों के साथ ही साथ घटक दल के नेता भी हर रोज आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच राजद द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बहुत बड़ा ऑफर दिया गया है। राजद से मनेर विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए एक बड़ा ऑफर भी दिया है। भाई वीरेंद्र ने कहा है कि राज्य के मुखिया राज्य के अंदर क्राईम कंट्रोल में पूरी तरह से फेल हो गए हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि उनकी पार्टी में उनकी नहीं चलती है। राज्य के अंदर अधिकारियों की ट्रांसर्फर-पोस्टिंग आरसीपी टैक्स से हो रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसे में नीतीश कुमार अगर महागठबंधन में आ जाते हैं तो उनके पिछले किए हुए सारे पाप धुल जायेंगे। इसके साथ ही तेजस्वी के साथ मिलकर चलने से राज्य के अंदर भी अमन चैन की व्यवस्था बहाल होगी। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ने 75 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं जदयू ने 43 सीटों पर मैदान मारा है। इसके अलावा महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस ने भी 19 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में यदि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू महागठबंधन में शामिल होती है तो बिहार की राजनीति में एक बार फिर से बहुत बड़ा उथल-पुथल मच सकता है। इस परिस्थिति में अब कुछ नीतीश कुमार के हाथ में है।
मंगलवार, 15 दिसंबर 2020
बिहार : राजद ने आरसीपी टैक्स का आरोप लगा नीतीश को दिया ऑफर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें