मुम्बई 08 दिसंबर, विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और दूरसंचार समूह में रही गिरावट के बीच ऊर्जा और आईटी कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत यानी 181.54 अंक की छलांग लगाकर नये रिकॉर्ड स्तर 45,608.51 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.20 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त में 13,392.95 अंक पर बंद हुआ। कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सकारात्मक खबरों से निवेशकों का रुझान बना रहा लेकिन वैश्विक पटल में जारी उथलपुथल का असर भी शेयर बाजार पर रहा। मोबाइल कांग्रेस में अगले साल के मध्य तक भारत में 5जी नेटवर्क शुरू करने की रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेया अंबानी की घोषणा से रिलायंस के शेयरों की लिवाली बढ़ गयी। सेंसेक्स आज बढ़त में 45,568.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 45,742.23 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 45,335.17 अंक के दिवस के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 181.54 अंक की तेजी में 45,608.51 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियां तेजी में और 14 गिरावट में रहीं। निफ्टी की शुरुआत भी तेजी में 13,393.85 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 13,435.45 अंक के दिवस के उच्चतम और 13,311.05 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 37.20 अंक की तेजी में 13,392.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 19 कंपनियां तेजी में और 30 गिरावट में रहीं जबकि एक कंपनी के शेयरों में टिकाव रहा। अल्ट्रा टेक सीमेंट, टीसीएस, रिलायंस, विप्रो और एचसीएल टेक निफ्टी की सबसे कमाऊ पांच कंपनियां रही।
मंगलवार, 8 दिसंबर 2020
सेंसेक्स 181 अंक उछला;निफ्टी 37 अंक सुधरा
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें