मुंबई ,17 दिसंबर, बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के साथ रिलायंस और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार पाँचवें दिन तेजी रही जिससे बीएसई का सेंसेक्स 47 हजार अंक के करीब पहुँच गया। सेंसेक्स सुबह की मामूली गिरावट के बाद पूरे दिन हरे निशान में रहा और अंत में 223.88 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,890.34 अंक पर बंद हुआ। दोपहर बाद एक समय यह 46,992.57 अंक की रिकॉर्ड ऊँचाई को छूने में कामयाब रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 58 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ 13,740.70 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,864.06 अंक पर और स्मॉलकैप 0.23 फीसदी लुढ़ककर 17,811.30 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर करीब तीन प्रतिशत चढ़ा। बजाज फाइनेंस में पौने तीन फीसदी और एचडीएफसी बैंक में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। ओएनजीसी और मारुति सुजुकी ने लगभग डेढ़ फीसदी का नुकसान उठाया। कोविड-19 के टीके की उम्मीद में विदेशों में भी शेयर बाजारों में तेजी रही। एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 1.13 प्रतिशत, हांगकांक का हैंगसेंग 0.82 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.18 प्रतिशत की बढ़त में रहा। हालाँकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.05 फीसदी टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.76 फीसदी चढ़ा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.04 प्रतिशत फिसल गया।
गुरुवार, 17 दिसंबर 2020
सेंसेक्स 47 हजार के करीब पहुँचा
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें