मुंबई ,15 दिसंबर, आखिरी समय में लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट से उबरते हुये नये शिखर पर पहुँचने में कामयाब रहा। यूरोपीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण बीएसई का सेंसेक्स 9.71 अंक यानी 0.02 प्रतिशत चढ़कर 46,263.17 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.70 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त में 13,567.85 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले दूसरे एशियाई बाजारों में बिकवाली के दबाव में लगभग पूरे दिन दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहे। मझौली कंपनियों में निवेशकों ने जमकर लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत चढ़कर 17,733.87 अंक पर पहुँच गया। छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,696.17 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर चार प्रतिशत से अधिक चढ़े। एचडीएफसी और टेक महिंद्रा में दो फीसदी से अधिक की तेजी रही। एफएमसीजी क्षेत्र पर दबाव के कारण हिंदुस्तान यूनिलिवर और नेस्ले इंडिया के शेयर दो प्रतिशत से अधिक लुढ़क गये। कोविड-19 महामारी के मामले बढ़ने से अधिकतर प्रमुख एशियाई बाजार लाल निशान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग 0.69 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.19 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.17 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.06 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.77 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.16 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
मंगलवार, 15 दिसंबर 2020
गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 10 अंक चढ़ा
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें