मुंबई, 14 दिसंबर, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ई-रिक्शा देने जा रहे हैं। सोनू सूद गरीबों के मसीहा बन चुके हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंदों की मदद करने के लिए एक और पहल की है। कोरोना के चलते जो लोग अपनी रोजी-रोटी गंवा चुके हैं, वह उनको ई-रिक्शा बांट रहे हैं। उनकी इस पहल का नाम 'खुद कमाओ घर चलाओ' है। उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है। सोनू सूद का कहना है कि उन्हें लोगों से जो प्यार मिला है उसकी वजह से उनके साथ बने रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया, “मुझे ऐसा लगता है कि सामान देने से ज्यादा अहम है लोगों को रोजगार के मौके देना। मुझे यकीन है कि इस पहल से उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़े होने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोनू सूद प्रवासी रोजगार ऐप भी लॉन्च कर चुके हैं, जिससे कोरोना में जॉब खो चुके लोगों के लिए रोजगार के मौके मुहैया करवाए गए हैं।
सोमवार, 14 दिसंबर 2020
आत्मनिर्भर बनाने के लिए जरूरतमंदों को ई-रिक्शा देंगे सोनू सूद
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें